
कावड़िया संघ झुंझुनू द्वारा शिव भक्तो की सेवा
जानकारी देते हुवे कावड़िया संघ के मुकेश व्यास ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बसावा मे कावड़ियों की सेवा की गयी व्यास ने बताया की लोहाँगर्ल से जो शिव भक्त कावड़ पद यात्रा करते है उन के लिए भोजन,चाय,नास्ता,मेडिकल आदि सेवा की गयी। आगे भी पुरा प्रयास रहेगा सेवा करने का इस मोके पर समस्त कावड़िया संघ झुंझुनू के सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply