
राजस्थान काली बाई भील स्कूटी 2023, Rajasthan Kali Bai Free Scooty Yojana 2023, Kali Bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana List 2023, Kali Bai Bheel Scooty Yojana Ki Last Date, Kali Bai Bheel Scooty Yojana Official Website, Kali Bai Bhil Yojana 2023 Last Date, Kali Bai Bhil Scooty Yojana Documents, Kali Bai Bhil Scooty Yojana Last Date,Medhavi Scooty Yojana 2023, Kali Bai Bhil Scooty
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन के लिए अन्तिम तिथि 31 जुलाई
Churu News: अल्पसंख्यक मामला विभाग की ओर से संचालित काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में सत्रा 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि योजना में आवेदन के लिए राजस्थान के किसी भी राजकीय एवं निजी विद्यालय में नियमित अध्ययनरत रहते हुए शिक्षण सत्र 2022-23 में कक्षा 12 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांकों से उत्तीर्ण व महाविद्यालय, व्यावसायिक, तकनीकी संस्थान में सत्र 2023-24 में नियमित अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राएं पात्रा हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाली छात्राओं के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होने के आय प्रमाण पत्र (छः माह से पुराना न हो व दो राजपत्रित अधिकारी एवं नोटेरी से प्रमाणित) की प्रति, 12वीं कक्षा में नियमित अध्ययन करने का शाला प्रधान का प्रमाण पत्र, कॉलेज में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, सीनियर सेकंडरी की अंक तालिका की प्रति, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी। अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व जन आधार कार्ड में जरूरी सूचनाएं यथा जाति, समुदाय (अल्पसंख्यक वर्ग) मूल निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होना आवश्यक हैं।
मो. नियाज ने बताया कि छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु स्वयं की एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार योजना के अंतर्गत संचालित अल्पसंख्यक विभाग का चयन कर आवेदन करना है।
उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को उनके विश्वविद्यालय /महाविद्यालय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं, उन्हें अपने विश्वविद्यालय /महाविद्यालय के रजिस्ट्रार/ प्राचार्य से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन अपडेशन की कार्यवाही करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान, मोबाइल नं. 9413542965 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply