कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे सीकर मोदी की सभा में

कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे सीकर मोदी की सभा में

झुंझुनू। सांवली रोड़ सीकर में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में झुंझुनूं से सैंकड़ों कार्यकर्ता बसों व निजी वाहनों से सीकर पहुंचे। नगर महामंत्री विजेंद्र हटवाल ने बताया कि शहर के किसान कोलोनी, शाहों का कुंआ, केडिया सदन, इंदिरा नगर, तीन नम्बर रोड, चूना चौक, नायकान बस्ती मोडा पहाड़, मन्ड्रैला रोड़ सेठ मोतीलाल स्टेडियम, गनेश मंदिर, सूर्य विहार, मंडावा मोड़, सिंगोदिया कोलोनी हमीरी रोड़ , पुराने बस स्टैंड सहित 16 बड़ी बसों व करीब दो दर्जन छोटे निजी वाहनों से जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीकर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बसों के प्रभारी चन्द्रकांत मित्तल, चंद्र प्रकाश शुक्ला, दिलीप सैनी, मुकेश नायक, रवि लंबा, महेंद्र सोनी, लक्ष्मीकांत पुरोहित, रामनिवास सैनी, श्रीमती सावित्री सैनी, असगर अली पहाड़ियान, पंकज टेलर, संजय भार्गव, सुनील मोरवाल, पार्षद विजय सैनी आदि थे। प्रधानमंत्री मोदी को देखने व सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश था। सभा को लेकर झुंझुनू शहर प्रभारी नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित, झुंझुनू शहर मंडल प्रभारी श्रीमती अरुणा सिहाग, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश शहल, अनिल जोशी, मंडल उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, श्रीमती मंजू चौहान, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती विमला चौधरी, श्रीमती कुसुम लता राणासरिया, राजेंद्र मोरवाल, महेश पुरोहित, मुकेश सैनी, नंदलाल सैनी, बजरंग सैनी, संदीप शर्मा, विक्रम सैनी, सुधीर चाहर, विनोद जांगिड़, रतन चारणवासिया, शिव शंकर जोशी, श्री राम सैनी ,विनोद जोशी, योगेन्द्र कुमावत, संदीप जांगीड, संतोष डुलगच, नौरंग महला, कैलाश कुमावत मनीष दाधीच, ओमप्रकाश ढढ, मनीष सैनी, जगदीस सैनी, हरीश गोयल, कुंदन सिह शेखावत, रवींद्र सिह चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सीकर पहुंचे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*