
कारगिल विजय दिवस मनाया गया
सूरजगढ़ सूरजगढ़ में जाट महासभा के अध्यक्ष जगदेवसिहं खरड़िया के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राजेन्द्र फोजी ने बताया कि हमारी सेना नेअदम्य साहस का परिचय देते हुए
पाकिस्तानी सेना को मार भगाया। जगदेव सिंह खरड़िया ने कहा कि किसान देश की रीड है। किसान अन्न उपजाकर देश को खाद्यान्न की पूर्ति करता है।कोराना काल में भी किसानों ने अर्थ व्यवस्था को बनाए रखा तथा अपने सन्तान को देश सेवा के लिए
सेना में भेजता है।जिससे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तथा शान्ति पूर्वक हम रात को सोते हैं।देश के नागरिकों को कोई भय नहीं है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जवान और किसान का सम्मान करें।इस अवसर पर रामस्वरूप नेता, प्रवीण कालीरावणा, सांवरमल, करणसिंह दिवाच, राकेश कालीरावणा,बाबरी, बनवारी भाम्बू आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply