
माइनिंग कारोबारी जयप्रकाश गावड़िया के हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु आज माइनिंग टांसपोर्ट एसोसिएशन झुंझुनू द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
एक के बाद एक शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बावजूद पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों में व्यापक असंतोष
विगत 20 जुलाई को दिनदहाड़े खतेहपुरा गांव के रास्ते पर माइनिंग कारोबारी जयप्रकाश गावड़िया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया । व्यापार समूह के प्रभावशाली व्यक्ति पर की गई इस हमले की सर्व समाज निंदा करते हुए हमलावरों को तुरंत गिरप्तार करने की मांग भी की है ।
आज माइनिंग ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन झुंझुनू की तरफ से सैकड़ों लोगों ने ट्रकों के काफिले के साथ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन दिए जा चुके हैं , उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन हमलावरों को गिरफ्तार करने के प्रति अपनी कोई सक्रियता नहीं दिखा रहा , जिसको लेकर माइनिंग ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मनोज कुमार ने कहा कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी तुरंत नहीं होती है तो जिले भर में बड़ा आंदोलन कर चक्का जाम किया जाएगा।
इस अवसर पर माइनिंग ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के
नवलगढ़ यूनियन अध्यक्ष सतपाल, मुकेश, मुकुंदगढ़ यूनियन अध्यक्ष मनोज कुलहरिया , विकास ,
झुंझुनू यूनियन अध्यक्ष सुनील महला , नरेश डैला, सत्यवीर मरोत , गूढा उदयपरवाटी यूनियन अध्यक्ष छोटू गोदारा, किशोर महला, बिंदु बुगाला, संजय बुगाला, सुरेश ढाका, सुनील हमीरवास, मंजीत धमोरा , चिड़ावा यूनियन अध्यक्ष नरेश सारी, मुबारिक, संदीप मान, वीर सिंह ओजटु , सुनील चनाना, रविंद्र जय पहाड़ी , मंडावा यूनियन अध्यक्ष रमेश , मलसीसर यूनियन अध्यक्ष मनीष , रजनीश , सीकर यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र बिजारणिया , खेतड़ी यूनियन अध्यक्ष अनिल मान , छात्र नेता उत्तम चौधरी , व शेर सिंह महला, प्रदीप महला खाजपुर सहित बड़ी संख्या में माइनिंग ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारी , कर्मचारी एवं युवा उपस्थित थे ।
Leave a Reply