दिन दहाड़े युवक का अपहरण: 5 लाख रुपए की डिमांड, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिन दहाड़े युवक का अपहरण: पिता से की 5 लाख रुपए की डिमांड, तीन आरोपी गिरफ्तार

पिलानी थाना इलाके में बुधवार दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके पिता से 5 लाख रुपए की डिमांड भी की। जिसके बादसूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को डिटेन करते हुए उनके कब्जे से युवक को मुक्त करवाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जानकारी के अनुसार काजी निवासी देवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र जाखड़ दूध का कारोबार करता है। रोज की तरह वह अपने गांव से दूध लेकर बेचने जा रहा था, तभी शीमली जोहड़ी के पास कुछ लोगों ने उसी की गाड़ी में अगवा कर लिया था।

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने अपहरण के इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर युवक को उनके कब्जे से मुक्त करवा लिया। हालांकि मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है।

थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पुलिस ने युवक के अपहरण के इस मामले में नवीन कुमार पुत्र अजीत सिंह जाट (25 वर्ष), निवासी गाडोली, आशीष पुत्र मान सिंह जाट (21 वर्ष), निवासी श्योसिंहपुरा, रविन्द्र सिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत (40 वर्ष), निवासी गाडोली को हिरासत में लिया है।

RPS KRISHNA RAJ प्रशिक्षु आरपीएस कृष्ण राज जांगिड़ पहुंचे अचानक बाजार में

श्री सीमेंट के प्लांट पर आयकर विभाग का सर्वे

नवलगढ़ के गोठड़ा गांव में स्थित श्री सीमेंट कंपनी के प्लांट में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे आधा दर्जन वाहनों में आयकर विभाग की टीम गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट प्लांट में पहुंची। इसके बाद टीम ने प्रशासनिक भवन में कंपनी के अधिकारियों से कागजात मांगे। इस दौरान किसी व्यक्ति को कार्यालय में जाने नहीं दिया।

आयकर विभाग की टीम रात 10 बजे तक दस्तावेजों की जांच करती रही है। प्लांट में इस कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी एक दूसरे से कार्रवाई को लेकर पूछताछ करते नजर आए। आयकर विभाग की टीम ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी मीडिया को नहीं दी है। उधर धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम के दो अधिकारी उनके धरना स्थल पर भी पहुंचे और धरने के बारे में जानकारी मांगी।

👉स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल

‘डायल फ्यूचर‘ में विद्यार्थी देंगे सुनहरे भविष्य के द्वार पर दस्तक

प्रदेश के सभी सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में होगी कॅरिअर काउंसलिंग

‘टीचर्स‘ बनेंगे पथ-प्रदर्शक, दिखाएंगे ‘भविष्य की राह‘

स्पेशल इनिशिएटिव में 28 जून से 5 जुलाई तक मिलेगा मार्गदर्शन

चूरू/जयपुर : प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के आगाज के उपलक्ष्य में राज्य के सभी सरकारी सीनियरसैकेंडरीस्कूलों में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में विषय चयन का मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए ‘कॅरिअर काउंसलिंग‘ की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान की मंशा और मार्गदर्शनके अनुसारस्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए ‘डायल फ्यूचर‘ (भविष्य की राह) इनिशिएटिव के तहत आगामी 28 जून से 5 जुलाई तक सभी जिलों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परामर्श कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। स्कूल शिक्षा विभाग में इन दिनों इस कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।

कॅरिअर गोल्स के अनुरूप विषय चयन कराने का उद्देश्य

स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि दसवीं कक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों में अपनी रूचि, क्षमता और अभिवृत्ति के आधार पर कॅरिअर गोल्स को ध्यान में रखते हुए उचित संकाय (विषय) के चयन की समझ विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इससे विद्यार्थी परम्परागत रूप से संकाय के चयन के स्थान पर कॅरिअर विकल्पों के अनुसार सब्जेक्ट के चयन को प्रेरित होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर और एवं राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी), उदयपुर की टीम के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, कार्मिक और शिक्षकगण अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ‘पथ प्रदर्शकों‘ का चयन

‘डायल फ्यूचर‘ और ‘फ्यूचर स्टेप्स‘ (भविष्य की राह) इनिशिएटिव के तहत राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों से एक-एक शिक्षक का ‘पथ प्रदर्शक‘ के रूप में चयन, इनके आमुखीकरण के लिए ‘मॉडयूल‘ निर्माण, स्टेट रिसोर्स ग्रुप तैयार करने एवं हेल्प डेस्क स्थापित करने का कार्य आरएससीईआरटी द्वारा पूरा कर लिया गया है। ये हेल्प डेस्क विभाग के तहत जयपुर जोन (जयपुर एवं भरतपुर संभाग), कोटा जोन (कोटा एवं उदयपुर संभाग), जोधपुर जोन (जोधपुर एवं पाली संभाग) तथा बीकानेर जोन (बीकानेर, चूरू एवं अजमेर संभाग) में बनाई गई है। प्रत्येक हेल्प डेस्क का संचालन 5 अनुभवी शिक्षकों की एक टीम द्वारा किया जाएगा।

लॉंचिंग और आनलाइन आमुखीकरण कार्यशाला 27 जून को

कार्यक्रम की गतिविधियों का ब्रोशर तैयार कर लिया गया है। आगामी 25 जून तक इसके वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसे आरएससीईआरटी द्वारा सम्बंधित ‘डाइट‘ के माध्यम से विद्यालयों में पहुंचाया जाएगा। प्रदेश के सीनियर सैकेंडरी विद्यालयों से पथ प्रदर्शक के रूप में चयनित शिक्षकोंकीआमुखीकरण कार्यशाला 27 जून को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर वीसी के माध्यम से ऑनलाइन होगी। इसी दिन शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला एवं शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान इस कार्यक्रम को लॉच करेंगे, इस अवसर पर वे पथ प्रदर्शक शिक्षकों से संवाद भी करेंगे। राज्य एवं संभाग स्तर पर हेल्प डेस्क दल आगामी 30 जून से 5 जुलाई तक (शनिवार एवं रविवार सहित) को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक परामर्श कार्यक्रम संचालित करेंगे। वहीं प्रदेश के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में संस्था प्रधानों द्वारा 28 जून से 05 जुलाई 2023 विद्यार्थियों के लिए परामर्श कार्यक्रम का चलाया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*