लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 E-1 के वर्ष 2023- 24 की कार्यकारिणी के शपथ एवं पदस्थापना कार्यक्रम जयपुर आयोजित हुआ।

लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 E-1 के वर्ष 2023- 24 की कार्यकारिणी के शपथ एवं पदस्थापना कार्यक्रम जयपुर आयोजित हुआ। जिसमें लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागिरथ प्रसाद जांगिड़, जोन चेयरपर्सन लायन डॉ एन एस नरूका, कैबिनेट मेंबर लायन डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष लायन शिव कुमार जांगिड़ तथा द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत ने भाग लिया। क्लब पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन ओमप्रकाश गग्गङ
ने लायंस क्लब झुंझुनू की विभिन्न सेवा गतिविधियों की सराहना की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*