
लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में खेतान ट्रस्ट की ओर से श्री श्याम मंदिर खेतान मोहल्ला एरिया में गमला सहित तुलसी पौधे वितरण किये
झुंझुनूं 29 जुलाई। श्री श्याम मंदिर खेतान मोहल्ला एरिया में एकादशी शनिवार को अपराह्न 5 बजे हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभजी खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू के सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा गमला सहित तुलसी पौधे वितरण किए गए।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर झुंझुनूं धाम के अनिल गाड़िया, दीपक जालान, श्री कान्त गाड़िया, नागेश स्वामी सहित काफी संख्या में श्री श्याम भक्त महिला पुरुष उपस्थित थे।
Leave a Reply