
लाल डायरी कांग्रेस के लिए अंगार साबित होगी- राजेंद्र राठौड़
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मंगलवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राजेन्द्र गुढ़ा प्रकरण बोलते हुए कहा कि गुढ़ा के साथ विधानसभा में हुई मारपीट इस बात को साबित करती है कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले चिट्टे छिपे हुए है।
झुंझुनूं न्यूज (चंद्रकांत बंका): स्थानीय पीरू सिंह सर्किल स्थित खाना खजाना रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में बोलते हुए राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गत दिनों विधानसभा में कांग्रेस के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ महिला सुरक्षा में स्वयं के गिरेबान में झांकने की बात कहने पर तथा लाल डायरी में सरकार की कारगुजारियों का काला चिट्ठा होने की बात कहने पर गुढ़ा के साथ हुई विधानसभा में मारपीट इस बात को साबित करती है कि लाल डायरी (Red Diary) राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अंगार का काम करेगी।
झुंझुनू जिले में आकर एक सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि अगर राजेंद्र गुढ़ा मेरे साथ नहीं होते तो हमारी सरकार नहीं बनती। आज जब उन्हीं राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार की पोल विधानसभा में खोली तो उनके साथ मारपीट भी हुई और उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया। ऐसी दोगली नीति रखने वाली सरकार जनता का भला नहीं कर सकती।
एक लाल डायरी (lal Diary) सरकार की गले की हड्डी बन गई। जिसके चलते आवाज उठाने वाले सरकार की मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया। गुढ़ा ने कहा था कि लाल डायरी का रहस्य उजागर कर दिया गया तो सदन में बैठे कई नेता व मंत्री जेल जाएंगे। राठौड़ ने कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार को कल की घटना ने स्वत: ही उजागर कर दिया। उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि इंटरनेशनल रिपोर्ट जो बार-बार कहती थी कि राजस्थान में 76 परसेंट लोगों का काम पैसा देकर होता है वह आज की घटना ने सिद्ध कर दिया।
सचिवालय की नोट में सोना उगलने की कहानी वह भी स्वत: सिद्ध हो गया। सरकार के खिलाफ एसीबी में दर्ज 557 मामले सरकार के द्वारा अनुमति नहीं दी गई और उन्हें निरस्त कर दिए गए। राठौड़ ने चैलेंज देते हुए कहा कि सरकार में यदि दम हो तो इन सभी बातों को स्पष्ट करे। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री का एक लुभावना खोकला दिखावा जो किया गया जिसमें एक करोड़ चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलना चाहिए था, वर्तमान विल में फ्यूल चार्ज बढ़ाकर बिजली के बिल को पहले की तुलना में भी अधिक कर आमजन में बिजली का करंट देने का काम किया है। 26 सौ करोड़ का भार राजस्थान के उपभोक्ताओं पर डालने का कार्य किया जा रहा है। अब सरकार ने ₹1 : 33 पैसा प्रति यूनिट बिजली बिल बढ़ाने की दरख्वास्त की है जिसमें उल्लेख किया गया है कि हमारे पीछे के फ्यूल चार्ज बकाया हैं।
अब तक की सबसे महंगी बिजली राजस्थान की कांग्रेस सरकार उपभोक्ताओं को देने जा रही है। कोयला खरीद मामले में भी सरकार के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने विधानसभा में व विधानसभा के बाहर भी अन्नपूर्णा योजना के तहत कीट बांटने की बात कही, लेकिन अभी तक एक भी किट वितरित नहीं किया गया है। इनके विज्ञापन जोर शोर से किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पोषाहार व अन्नपूर्णा दोनों ही टेंडर एक ही कंपनी को दिए गए हैं और इसमें भारी बजट दिखाकर सरकार के द्वारा एक बड़ा घोटाला किया जा रहा है।
रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों के साथ होगा भेदभाव, 1.35 लाख में से केवल 40 हजार बहनों को देंगे स्मार्ट फोन, 25 लाख की हेल्थ कवरेज की भी राठौड़ ने खोली पोल, कहा- 20 लाख तक की कवरेज ही अब तक 22 लोगों को मिली
इससे पहले राठौड़ ने सीकर में प्रस्तावित पीएम के दौरे को लेकर झुंझुनूं में बीजेपी नेताओं की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष चीफ गोविंद डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वो कह रहे है कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा मुझसे मिले हुए हैं तो यह कमजोरी डोटासरा की है कि एक कांग्रेस का मंत्री और प्रतिपक्ष नेता से मिला हुआ है।
सीकर प्रधानमंत्री की सभा के लिए झुंझुनू जिले से 75 हजार का लक्ष्य- राजेंद्र राठौड़
झुंझुनू । पीरू सिंह सर्किल स्थित खाना खजाना रेस्टोरेंट सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सीकर में 27 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में झुंझुनू जिले से 75 हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा गया है।
झुंझुनू व मंडावा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक मैं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। अब भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी ताबूत में आखिरी कील लगाने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि गत दिवस विधानसभा में हुई घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार एक लाल डायरी में छुपा हुआ है, जिसको लेकर सरकार के मंत्री को निलंबित कर दिया गया और उसके साथ विधानसभा में मारपीट तक करने का कुकृत्य इस सरकार में हुआ है। उन्होंने आगामी एक अगस्त को जयपुर में सरकार को घेरने पहुंचने का भी झुंझुनू कार्यकर्ताओं को न्योता दिया। उन्होंने विधानसभा के प्रत्येक मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य सौपा। प्रत्येक मंडल के प्रभारी व मंडल अध्यक्षों से वाहनों की सूचि प्राप्त करते हुए घर घर जनसंपर्क कर बड़ी संख्या में सीकर पहुंचने का निमंत्रण दिया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, झुंझुनू जिला संगठन प्रभारी केडी बाबर, प्रधानमंत्री की सभा के लिए लगाए गए झुंझुनू विधानसभा प्रभारी डॉ बलराम दून, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, बनवारी लाल सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, रामनिरंजन पुरोहित, राजेंद्र भांभू, प्यारेलाल ढूकिया, सुनील लांबा, श्रीमती सुशीला सीगड़ा, नगर मंत्री महावीर ढाका, महेद्र चंदवा, भाजपा नेता बबलू चौधरी, विनोद झाझड़िया, राजीव चौधरी, अतुल खीचड़, राजेश बाबल, गिरधारी लाल खिचड़, संजय जांगिड़, कुलदीप सिंह काली पहाड़ी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, बगड़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, सुल्ताना मंडल महामंत्री राजकुमार मूंड, श्रीमती सावित्री सैनी, श्रीमती मंजू चौहान, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती विमला चौधरी, नगर महामंत्री दिलीप सैनी, रवि लांबा, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, ताराचंद सैनी, महेंद्र सोनी, रामनिवास सैनी, सौरभ सोनी, सरपंच दिलीप मीणा, मूलचंद झाझरिया, पार्षद विजय सैनी, सुनील मोरवाल, विकास जांगिड़, विजेंद्र हटवाल, योगेंद्र कुमावत, रोहन सैनी, मुकेश सैनी, शौकत अली चौहान, असगर अली पहाड़ियान, खलील सिलावट, संजय भार्गव, सुशील भार्गव, हरीश गोयल, महावीर शर्मा, महेंद्र सोनी मणि विहार, गणेश सोनी, सौरभ सोनी, मनोज कुंडलवाल, सुधीर चौमाल मलसीसर, राजू मारीगसर, मुकेश शर्मा, कैलाश कुमावत, सुधीर चाहर, कुलदीप पूनिया, सुमेर कड़वासरा, प्रमोद जानू, प्रमोद बुडानिया, श्री राम सैनी, विकास जांगिड़, विजेंद्र सिंह शेखावत इन्डाली, नरेश शर्मा बगड़, सुमेर कड़वासरा, नंदलाल सैनी, चरण सिंह चनाना, सत्यपाल सिंह भेड़ा, मुकेश शर्मा बुडाणा, पंकज ट्रेलर, कैलाश कुमावत, श्रीराम गुरी, पार्षद मनोज कुमावत, बिंदु सिंह राठौड़, विनोद चांवरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply