
ममता सेवा समिति
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) हवाई पट्टी चौराहे झुंझुनूं स्थित कच्ची बस्ती में मजदूर परिवार की झुग्गी में अग्निकांड से पीड़ित परिवार कि मदद करने के लिए आज ममता सेवा समिति की सचीव सुमन चौधरी और दलीप सिंह की तरफ से एक 50 किलो गेहूं,रसोई का सामान, केले और राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान राकेश कुमार सिरोवा की तरफ से 40 किलो आटा एवं किचन का सामान, गरीब की दुनिया सेवा संस्था रमेश काला व नंदकिशोर टेलर की ओर से घरेलू बर्तन व कम्बल तथा लाडो बिटिया सेवा समिति प्रदीप राठौड़ की तरफ से मिठाई,कम्बल भेंट कर उनके दर्द को कम करने का प्रयास किया।


संतोष कटेवा भी उपस्थित थी।आप सभी भाई बहनों से भी निवेदन है कि अपने सामर्थ्य अनुसार पीड़ित परिवार की मदद करने की कृपा करें।
Leave a Reply