Crime News 11 साल से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी को मण्डावा पुलिस ने किया गिरफतार

11 साल से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी को मण्डावा पुलिस ने
किया गिरफतार

मण्डावा पुलिस ने स्थाई वारंटी बलजीत सिंह को किया
गिरफतार ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मण्डावा पुलिस ने स्थाई वारंटी को ग्राम दिसनाउ थाना बलारा
जिला सीकर से किया गिरफतार ।

स्थाई वारंटी बलजीत सिंह सन् 2012 के प्रकरण में चल रहा
था फरार

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता (IPS)
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं श्याम सिंह (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुन्झुनूं नरेन्द्र सिंह मीना RPS एवं पुलिस उप
अधीक्षक महोदय, रोहिताश लाल देवन्दा RPS वृत झुन्झुनूं ग्रामीण के निकटतम
सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन उ.नि. थाना मण्डावा की टीम
ने सन् 2012 के मामले में फरार चल रहे स्थायी गिरफ्तारी वारंटी बलजीत
सिंह को उसके ग्राम दिसनाउ थाना बलारा जिला सीकर से गिरफ्तार करने में
सफलता हासिल की है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
कार्यालय यानाधिकारी
वारंटी बलजीत सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह जाति जाट उम्र 42 साल निवासी दिसनाउ पुलिस थाना बलारा जिला सीकर जिसके
खिलाफ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट झुन्झुनू से प्रकरण संख्या
99/2012 एफआईआर संख्या 88 / 2011 धारा 454,427,34 भादस पुलिस थाना
मण्डावा में स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी था, जिसकी पुलिस को काफी समय
से तलाश थी, लेकिन वारंटी पुलिस की पकड़ से काफी दूर फरार चल रहा
था। जब कभी घर आता तो रात्रि में आता और प्रातः जल्दी गायब हो जाता,
लेकिन इस बार पुलिस के मजबूत मुखबीर तंत्र के चलते मण्डावा थाना जिला

गठित टीम-
झुन्झुनूं की टीम से बच नहीं पाया और आज दिनांक 02.08.2023 को प्रातः ही
उसे दबोच लिया गया। वारंटी को अब न्यायालय में पेश किया जावेगा। सुरेश कुमार रोलन उनि. थानाधिकारी मण्डावा । सज्जन सिंह मीना सउनि. मुलतानाराम कानि. 659 पपेन्द्र सिंह कानि 217
सुरेन्द्रकुमार कानि. 1338

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*