Mehngai Rahat Camp : महंगाई राहत कैंप से जुड़ी बड़ी खबर

Mehngai Rahat Camp : महंगाई राहत कैंप से जुड़ी बड़ी खबर

महंगाई राहत कैंप रहेंगे जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

प्रत्येक पंचायत समिति कार्यालय एवं जिला मुख्यालय पर एक स्थाई महंगाई राहत शिविर रहेगा जारी

झुंझुनूं न्यूज : आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए 24 अप्रैल को शुरू किए गए शिविर आगे भी जारी रहेंगे। आयोजन विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक स्थाई महंगाई की राहत शिविर जारी रहेगा। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि जिले के प्रत्येक पंचायत समिति कार्यालय में एवं कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में 1 जुलाई से आगामी आदेशों तक महंगाई राहत के स्थाई शिविर जारी रहेंगे ।

वंचित रहे 1.21 लाख परिवारों के लिए अब 12 स्थाई राहत शिविर

झुंझुनूं | जिले में 67 दिन तक महंगाई राहत कैंप के आयोजन के बावजूद 1.21 लाख परिवार पंजीयन से वंचित रह गए। अब इन परिवारों के रजिस्ट्रेशन के लिए शिविरों की अवधि बढ़ा दी गई है। जाएगा। अब जिलेभर में केवल 12 स्थाई महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने उक्त आदेश जारी किया है। नए निर्देशानुसार 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप आगे भी जारी रहेंगे। अब जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर केवल एक-एक स्थाई कैंप जारी रहेगा। कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में तथा जिले के प्रत्येक पंचायत समिति कार्यालय में 1 जुलाई से आगामी आदेशों तक स्थाई महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया

आज से यहां जारी रहेंगे कैंप :

जिला मुख्यालय पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में स्थाई महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया तरह झुंझुनूं, इसी तरह जाएगा। इसी अलसीसर, मंडावा, चिड़ावा, पिलानी, उदयपुरवाटी, सूरजगढ़, बुहाना, सिंघाना, नवलगढ़ खेतड़ी पंचायत समितियों में पंचायत समिति कार्यालय में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

महंगाई राहत कैंप : चूरू जिले में अब तक 2184139 गारंटी कार्ड जारी

शुक्रवार को आयोजित विभिन्न कैंपों में जारी हुए 8284 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, अब तक 482056 परिवार लाभान्वित

चूरू न्यूज: राज्य सरकार की विशेष पहल पर हो रहे महंगाई राहत कैंपों का भरपूर लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। चूरू जिले में अब तक 21 लाख 84 हजार 139 गारंटी कार्ड विभिन्न योजनाओं में जारी हो चुके हैं, जिनमें कुल 482056 परिवार लाभान्वित हुए हैं।

शुक्रवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कैंपों में 8284 पंजीयन हुए, जिस पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। शुक्रवार को 3124 परिवार इन कैंपों में लाभान्वित हुए।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि शुक्रवार को इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में 304, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री योजना(घरेलू) में 776, किसानों को प्रतिमाह दो हजार यूनिट बिजली फ्री योजना में 49, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 987, महात्मा गांधी नरेगा में 421, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 18, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 371, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 2226, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1566 तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1566 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी उत्सव 3 जुलाई को

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से पेंशनरों से करेंगे संवाद, बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित करेंगे बढ़ी हुई पेंशन राशि

चूरू न्यूज: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 जुलाई को वीसी के माध्यम से आयोजित लाभार्थी उत्सव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत महंगाई राहत कैंपो में मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्राप्त करने वाले पेंशनरों के साथ संवाद करेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत बटन दबाकर पेंशन लाभार्थियों के खाते में मई माह से बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान करेंगे। साथ ही 75 वर्ष से अधिक पेंशनरों की पेंशन राशि में प्रति वर्ष 15 प्रतिशत का इजाफा भी किया जायेगा, जिससे लगभग 4 वषोर्ं में पेंशनरों की पेंशन राशि दोगुना तक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 23 हजार 790 पेंशनर हैं, जिनमें से 1 लाख 62 हजार 296 पेंशनरों के द्वारा महंगाई राहत कैम्पों में बढ़ी हुई पेंशन राशि प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।

ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा द्वारा वर्ष 2023-24 के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे वृद्धजन, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा व एकल नारी इत्यादि की न्यूनतम पेंशन राशि 750 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए की गई है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभर्थियों में काफी खुशी का माहौल है। उन्होंने जिले के पेंशनरों से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*