OROP की विसंगतियों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
झुंझुनू ब्लॉक किए अध्यक्ष सूबेदार महावीर सिंह झाझरिया की अगुवाई में OROP ll की विसंगतियों के बारे में एसडीएम साहिबा को महामहिम राष्ट्रपति महामहिम प्रधानमंत्री देश के रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

जिसमें वीर नारियां और काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे वीर नारी श्रीमती सुनीता देवी श्रीमती मुनेश देवी कैप्टन सुंदरलाल सूबेदार मोहनलाल हवलदार सुल्तान नायक चंद्रप्रकाश सूबेदार दारा सिंह कुलहरी कैप्टन महेंद्र सिंह झाझरिया हवलदार राम सिंह सूबेदार सुभाष हवलदार सवाई कैप्टन जयवीर सिंह सूबेदार बृजलाल कैप्टन हरफूल सिंह सूबेदार देवकरण सूबेदार सागरमल जी हवलदार शीशपाल सूबेदार उमेद सिंह कैप्टन सांवरमल सूबेदार सुभाष चंद्र कैप्टन शीशपाल सिंह सूबेदार अमर सिंह सूबेदार शतरूप सिंह सूबेदार रण सिंह महिला सूबेदार रविंद्र लामोरिया हवलदार दीपचंद चाहर कैप्टन हेमराज कैप्टन राम सिंह बुडानिया कैप्टन इंद्राज सिंह कैप्टन सूबे सिंह कैप्टन मोहर सिंह सूबेदार ताराचंद कैप्टन गिरधारीलाल कैप्टन विद्याधर सिंह ढाका सूबेदार जंग शेर अली कैप्टन रामनिवास कैप्टन अमरचंद खेदड़ सूबेदार रामनिवास हवलदार महेंद्र सिंह लांबा काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*