Shekhawati News 11 हजार रुपए का इनामी बदमाश MG गैंग के सरगना गिरफ्तार: 2 देसी कट्टे और 4 जिंदा कारतूस बरामद

सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा के निर्देशन में बड़ी सफलता

11 हजार रुपए का इनामी गैंगस्टर चढ़ा सीकर पुलिस के हत्थे, नीम का थाना सदर पुलिस ने MG गैंग के सरगना को धर दबोचा, पुलिस ने गैंगस्टर मोती गुर्जर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस आरोपी के कब्जे से पिस्टल व ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहा था। घूम

नीमकाथाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जयपुर ग्रामीण जिले से 11 हजार रुपए का इनामी वांछित अपराधी नीमकाथाना के मावण्डा इलाके में आया हुआ है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। अपराधी की सूचना मिलते ही नीमकाथाना पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाश को पकड़ने के लिए थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया

टीम के नेतृत्व में दिनाक 18.06 2023 को सदर नीमकाथाना टीम द्वारा जयपुर ग्रामीण जिले से वांछित आरोपी मोती गुर्जर पिता श्री महेन्द्र छावड़ी उम्र 19 साल निवासी ढाणी बखरिजा तन् खडब पुलिस थाना सरुण्ड जिला जयपुर ग्रामिण को दो देशी कट्टों मय चार कारतूस के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

घटनाक्रम – दिनांक 18.06.2023 को श्री हरिराम हैडकानि 88 को जरिये मुखबिर सुचना मिली की जयपुर ग्रामिण जिले से वांछित 11000 रुपये का ईनामी बदमाश मोती गुर्जर इलाका थाना सदर नीमकाथाना मे मावण्डा ईलाके की तरफ आया हुआ है और किसी वारदात को अंजाम दे सकता है उक्त सूचना पर मन थानाधिकारी सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर इलाका थाना में सरगर्मी से आरोपी की तलाश की जाकर मांकड़ी पुलिया के पास एमजी ग्रुप के सदस्य 11000 रुपये के इनामी बदमाश मोती गुर्जर पिता श्री महेन्द्र छावड़ी उम्र 19 साल निवासी काणी बखरिंजा तन् खड़ब पुलिस थाना सरुण्ड जिला जयपुर ग्रामिण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो देसी कट्टे व चार जिंदा कारतूस बरामद कर प्रकरण सं. 332 / 2023 धारा 9 /25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया। आरोपी पी.सी रिमाण्ड पर है पूछताछ जारी है।

विशेष विवरण- आरोपी ने पूछताछ मे खुलासा किया कि वह जयपुर ग्रामीण के सरुण्ड क्षेत्र में फायरिंग की घटना के बाद फरारी काट रहा है एंव प्रागपुरा में भी शराब ठेका पर तोड़फोड़ के आरोप में वांछित है और कोटपूतली इलाके मे एमजी ग्रुप नाम से गैंग बना रखी है जिससे इसके साथी अमित उर्फ लक्की एवं मोती जाट व कई अन्य शामिल ।

🔴 9वाॅ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को श्री कल्याण माध्यमिक विद्यालय खेल मैंदान में होगा आयोजित- डॉ राजेश

सीकर न्यूज: सिल्वर जुबली रोड स्थित राजकीय श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय के खैल मैदान सीकर में 9वाॅ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित किया जाएगा। आयुर्वेद विभाग के नोडल अधिकारी गोविंद शर्मा, सहायक नोडल एवं सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजेश जोशी ऋषिका ने बताया कि 9वाॅ अंतरराष्ट्रीय योग yoga for Vasudhaiva kutumba kam, “एक विश्व एक परिवार के रूप में सबके कल्याण के लिए योग” थीम पर श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैंदान में प्रोटोकॉल के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे से सात बजे तक सामूहिक विश्व योग दिवस जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा।

🔴खाद्य लाइसेंस व रजिस्टेशन शिविर 21 जून को

सीकर न्यूज: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से बिना खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के खाद्य वस्तुएं बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 जून को नीमकाथाना के टैम्पों स्टैण्ड स्थित मेगोटिया धर्मशाला खाद्य लाइसेंस शिविर लगाया जाएगा। वहीं 23 जून को दांतारामगढ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में, 27 जून को खूड प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र, 30 जून को फतेहपुर के अग्रवाल धर्मशाला, 4 जुलाई को श्रीमाधोपुर अनाज मण्डी और छह जुलाई को सीकर की कृषि मण्डी में शिविर आयोजित होगा।

शिविर में खाद्य लाइसेंस, खाद्य रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, स्वयं को फोटो तथा संस्थान का बिजली बिल, किरायानामा, पट्टा रजिस्टी कोई एक दस्तावेज, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, जीएसटी प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे। शिविर स्थल पर आवेदन करने वाले व्यापारियों को उसी दिन लाइसेंस जारी किए जाएंगे। एफएसओ मदनलाल बाजिया ने बताया कि एफएसएसए एक्ट 2006 के अनुसार यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता बिना लाइसेंस व रजिस्टेशन प्रमाण पत्र के पाए जाने पर पांच लाख का जुर्माना व छह माह की सजा का प्रावधान है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*