माईनिंग व्यापारी के साथ लाठी-सरियों से जानलेवा हमले के प्रकरण
में मास्टर माइंड अजय विश्नोई सहित तीन आरोपीयों को झुन्झुनूं पुलिस ने किया गिरफतार

माईनिंग व्यापारी के साथ लाठी-सरियों से जानलेवा हमले के प्रकरण
में मास्टर माइंड अजय विश्नोई सहित तीन आरोपीयों को झुन्झुनूं पुलिस
ने किया गिरफतार ।
आरोपी एक दूसरे से सम्पर्क के लिये कर रहे थे डोंगल का प्रयोग ।
पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार बदल रहे थे अपना ठिकाना
> घटना के बाद से ही झुन्झुनूं पुलिस की 5 टीमें लगातार कर रही थी
पीछा ।
तकनीकी साक्ष्यों व मुखबीर की मदद से पकडे गये आरोपी ।
> पूर्व मे भी आरोपीगण अजय विश्नोई के 3, राजीव विश्नोई के 1 व
संदीप जाट के 3 प्रकरण है दर्ज।
> सभी आरोपीगण आदतन है अपराधी ।
> सभी आरोपीगण हरियाणा में काट रहे थे फरारी ।
> घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं अन्य मुल्जिमों के संबंध में झुन्झुनूं पुलिस
आरोपीयों से कर रही है पूछताछ ।
> प्रकरण मे अब तक 6 आरोपीयों को किया जा चुका है गिरफ्तार, शेष
को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाकर किया जायेगा खुलासा ।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता (IPS) पुलिस
अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं श्याम सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक महोदय झुन्झुनूं नरेन्द्र सिंह मीना RPS एवं पुलिस उप अधीक्षक महोदय
शंकरलाल छाबा RPS वृत झुन्झुनूं शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राम मनोहर
पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के नेतृत्व में 5 टीमो का गठन किया जाकर
माइनिंग व्यापारी की गाडी मे तोडफोड व लाठी-सरियों से व्यापारी पर जानलेवा हमला करने
वाले मास्टर माइंड अजय विश्नोई सहित तीन को हरियाणा से किया गया गिरफतार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 20.07.2023 को इण्डाली अण्डरपास के पास माइनिंग व्यापारी
जयप्रकाश गावडिया के साथ बदमाशों द्वारा लाठी-सरियों से मारपीट कर उसकी गाडी मे तोडफोड
की घटना के संबंध में थाना कोतवाली झुन्झुनूं पर प्रकरण संख्या 398 / 23 धारा
143,341,323,307,427,120बी भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू द्वारा
आरोपीयो को शीघ्र गिरफतार करने के लिये थानाधिकारी कोतवाली झुन्झुनूं को निर्देश दिये गये।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अलग- अलग टीमों का गठन कर तुरन्त हिसार, रोहतक,
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व गुडगांव के लिये रवाना की गई । आरोपीगण काफी चतुर चालाक व
अपराधिक शातिर प्रवृति के है जो एक दूसरे से सम्पर्क करने के लिये डोंगल का उपयोग कर रहे
थे, पुलिस से बचने के लिये बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे। गिरोह सरगना अजय विश्नोई
अपने साथियों के साथ रोहतक के पास हाईवे रोड पर होटल में छिपने की सूचना मिलने पर
पुलिस टीमो द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व मुखबीर की मदद से मास्टर माइंड अजय विश्नोई व राजीव
विश्नोई की तलाश हेतु होटल ढाबा व सोसाईटियो में तलाश की गई। टीमो द्वारा मुल्जिमो के
अलग-अलग ठिकानो पर दबिश दी गई तो अजय विश्नोई व राजीव विश्नोई को पुलिस की भनक
लगने पर भागने लगे जिनको पुलिस द्वारा पिछा किया जाकर डिटेन किया गया तथा दूसरी टीम
द्वारा संदीप जाट को जरिये मुखबिर ईतला व तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर हिसार से डिटेन
किया जाकर थाना पर लेकर आये। बाद अनुसंधान प्रकरण हाजा मे तीनो मुल्जिमो को गिरफतार
किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं अन्य मुल्जिमों के संबंध में अनुसंधान जारी है। उल्लेखनीय
है कि उक्त घटना के उम्बन्ध में पूर्व में भी तीन मुल्जिम गिरफतार किये जा चुके है जो न्यायिक
अभिरक्षा मे चल रहे है।
गठित टीम- मुलायम सिंह सउनि विनोद कुमार मुआ 63 राजकुमार मुआ 2401 हरिसिंह मुआ 2559 दिनेश मुआ 81 साईबर सेल जितेन्द्र कानि 907 साईबर सेल सत्येन्द्र कानि 954 योगेन्द्र कानि 729 प्रवीण कानि 374 संदीप कानि 428 विकास कानि 1341
दिनेश कानि 652

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*