मोहर्रम के मौके पर बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अरमान खान पहुंचे इस्लामपुर, झुंझुनूं

मोहर्रम के मौके पर बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अरमान खान पहुंचे इस्लामपुर, झुंझुनूं

अरमान खान आजकल अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में लगे है बातचीत के दौरान अरमान खान से पता चला के वह हाल ही में उनकी अगली अनाउंस हुई तमिल सुपर हिट फिल्म “वट्टकारा” के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जिसमे उनके साथ बॉलीवुड की और भी कई नामी हस्तियां इस फिल्म में होंगी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अखांँण फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में रिलीज हुई तमिल सुपरहिट फिल्म “वट्टकारा” के हिंदी रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं। इसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है !

“तस्वीर इश्क की” हिंदी वेब फिल्म की सफलता के बाद अब “अरमान खान” इस फिल्म में भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे, साथ ही इसकी शूटिंग झुंझुनू, राजस्थान के निकटवर्ती इलाकों में भी होगी !
दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब जल्द ही यह विश्व स्तर पर हिंदी रीमेक के रूप में रिलीज होगी।
इसके अलावा अरमान खान और भी कई रोमांचक बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने वाले है !
मोहर्रम के मौके पर अरमान खान अपने शहर इस्लामपुर, झुंझुनूं पहुंचें और ताजिया, मोहर्रम में शिरकत की, अपने शहर और बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अरमान खान के आने की खबर सुनकर उनसे मिलने लोगों की भीड़ दूर दूर से उनसे मिलने पहुंची !
इस मौके पर अरमान खान अपने चाहने वालों से मिलते दिखाई दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*