
मुकुंद सेवा सदन में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन का शुभारंभ 1 अगस्त मंगलवार को हुआ।
सुबह 9.15 बजे गायत्री मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गयी।
दोपहर को मुकुंद सेवा सदन में 1 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमें कथा वाचक श्री हरिश्रण जी महाराज ने भागवत की महिमा, भक्ति और बैराग्य का वर्णन किया।
कथा का आयोजन नित्य 1 बजे से 5 बजे तक मुकुंद सेवा सदन में रहेगा व सुबह पांच बजे से गीता पाठ का आयोजन रहेगा।
इस अवसर पर आयोजक परिवार से
श्रीमती सुशीला कलावटिया, सत्येंद्र कलावतियां, योगेश कलावटिया, सतीश कलावटिया, विनोद कलावटिया, डा.डी एन तुलस्यान, शिवचरण पुरोहित, रतन शर्मा, गोविंद गुप्ता, दिनेश ढंढारिया, कुन्दन गुप्ता, सुभाष जालान सहित बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Leave a Reply