नवजात शिशुओं को 49 हाइजेनिक बेबी किट वितरण

नवजात शिशुओं को 49 हाइजेनिक बेबी किट वितरण

नवजात शिशुओं को 49 हाइजेनिक बेबी किट वितरणमहावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनू द्वारा निरंजन लाल केडिया परिवार के सौजन्य से नवजात शिशुओं के संक्रमण की रोक थाम हेतु भगवानदास खेतान अस्पताल के जनाना विंग परिसर में 49 हाइजीनिक बेबी किट 8 कपड़ों वाला वितरण किया गया,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, संस्था संरक्षक डॉक्टर एसएन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, जोन डायरेक्टर जाहिद अली खोखर, एडवोकेट कैलाश चंद्र शर्मा, एडवोकेट अनुपम शर्मा, इकराज़ कुरैशी, जॉन ट्रेजरार शिवप्रसाद महर्षि,ओमप्रकाश ककरानिया, रामगोपाल शर्मा,डॉक्टर नेमीचंद कुमावत,एंव डॉक्टर सुमन भालोठिया,व काफी संख्या में हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ एवं गण मान्य जन मौजूद रहे, ज्ञात रहे केडिया परिवार की ओर से पिछले 4 वर्ष से हर माह यह हाइजीनिक बेबी किट वितरण किए जा रहे हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*