5 लाख की लूट मामला : लूट के 4 आरोपियों को 12 घण्टे में किया गिरफ्तार

नवलगढ थाना स्थित कैरू ग्राम की लूट के सभी मुलजिम 12 घण्टे में गिरफतार

लूट में प्रयुक्त वाहन दस्तायाब कर लूट की राशि बरामद लूट की वारदात करने वाले सभी 04 अभियुक्त गिरफतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्री श्याम सिंह IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि पुलिस थाना नवलगढ एवं पुलिस थाना मुकुन्दगढ तथा जिला झुन्झुनू की साईबर सैल तथा थाना दादिया जिला सीकर के सहयोग से बेहतरीन पुलिसिंग का नमूना देते हुये संयुक्त कार्यवाही मे ग्राम कैरू थाना नवलगढ मे दिनांक 30.07.2023 को हुई 5,18,000 रूपये की लूट का खुलासा करते हुये सभी मुख्य आरोपियो को आज दिनांक को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन व राशि बरामद की गई है।

संक्षिप्त घटना विवरण:-

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मोहम्मद कुरबान पुत्र मोहम्मद अयुब जाति व्यापारी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मदिना नगर वार्ड नं 31 नवलगढ मय अपने साथी अरबाज के दिनांक 30.07.23 को थाना नवलगढ़ पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं आज दिनांक 30. 07.2023 को समय 02.00 बजे नवलगढ़ से मेरी मोटरसाईकिल नं RJ185L4156 से मेरे दो दोस्त अरबाज व साकिर को लेकर झुन्झुनु गये थे वहां मेरे भाई अकरम के पास से 5,18,000 / रुपये काले रंग के बैग में लेकर दुसरी मोटरसाईकील होन्डा साईन RJ 18 SJ 5766 को साथ लेकर नवलगढ़ के लिये रवाना हुये रुपये का बैग मैने कमर पर टांग रखा था।

मोटरसाईकल अरबाज चला रहा था जब हम कैरु गांव से आगे निकले ही थे की समय 06.50 पीएम के लगभग पिछे से एक इओन ग्रे कलर की गाडी आई तथा उसने हमारी साईड दबा कर टक्कर मारी जिसके कारण हम दोनो मोटरसाईकिल सहित रोड के निचे गिर गये। उस गाडी में से तीन लोग उतरे तथा लाठी ओर सरियो से मारपीट की ओर मेरा रुपये का बैग छीनकर गाडी में बैठकर वापस झुन्झुनु की तरफ भाग गये।

प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना का राजफाश करने के लिए श्री नरेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझनू के निर्देशन में श्री आनन्द राव आरपीएस वृताधिकारी वृत्त नवलगढ़ के नेतृत्व में श्री गिरधारी लाल उनि थाना प्रभारी नवलगढ, श्री सरदारमल जाट उनि थानाधिकारी मुकन्दगढ़ जिला झन्झन साईबर सैल तथा श्री पवन कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना दादिया जिला सीकर द्वारा एक साथ संयुक्त कार्यवाही कर अलग अलग योजनाबद्ध तरीके से टीमें गठन कर बेहतरीन सामंजस्य तथा आधुनिक पुलिसिंग का नमूना पेश करते हुये टीमों द्वारा मानवीय एवं तकनीकी साधनों, अनेक सीसीटीवी फुटेजों और कॉल डिटेल का अवलोकन कर सघन व गहन तलाश कर तकनीकी आधारों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक सहयोगी सहित 04 अपराधियों को पिपराली जिला सीकर से महज 12 घण्टे ने ही गिरफतार कर प्रकरण का खुलासा किया है तथा वारदात में कान ने ली गई आई 10 गाडी RJ 20 CE 2621 को डिटेन कर लूट राशि बरामद की गई

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-


1. अनिश लाखीवाल पुत्र श्री सोमेश लाखीवाल जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी वार्ड न 11 पिपराली पुलिस थाना दादिया जिला सीकर राज ।

2. फिरोज उर्फ अकिल पुत्र नेक मोहम्मद जाति काजी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी भोडकी पुलिस थाना गुढागोडजी हाल निवासी पिपराली पुलिस थाना दादिया जिला सीकर राज. ।

3. अनिल जांगिड पुत्र श्री सोहनलाल जाति खाती उम्र 21 साल निवासी वार्ड न 02 पिपराली पुलिस थाना दादिया जिला सीकर राज

4. मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद इकबाल जाति काजी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी वार्ड न 29 कस्बा नवलगढ पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनु राज ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*