
नीरज लाइब्रेरी का हुआ उदघाटन
नवलगढ़ झुंझुनूं के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया के मुख्य आतिथ्य में नीरज लाइब्रेरी, पोद्दार कालेज रोड पर उद्धघाटन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन धर्म की पताका के वाहक श्री श्री 108,आनंद गिरी जी महाराज फलाहारी बाबा ने की इस अवसर पर बोलते हुए महेश बसावतिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए लाइब्रेरी की अति आवश्यकता है जहां एकांत में बैठकर उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए सहायक है इस अवसर पर बनवारी लाल सैनी, घासीराम सैनी, राहुल राठोड ठिमाऊ, मुकेश जांगीड़, अध्यापक सुरेंद्र कुमार, भंवर सिंह राठौड़, नरेश जांगीड़,अजय शर्मा,मोहित पंजाबी,विधाधर यादव, मनिष कुमार सैनी, सुनील कुमार सैनी , रौनक गोयनका, सूबेदार शीशराम यादव आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।
लाईब्रेरी के निदेशक श्रवण सिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया वह अतिथियों का सम्मान किया
Leave a Reply