
नेक्सा शोरूम झुंझुनू में इनविक्टो और जिम्मी जिप्सी का हुआ उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र भाम्बू ने बतौर मुख्य अतिथि नेक्सा शोरूम झुंझुनू में इनविक्टो और जिम्मी जिप्सी का केक काटकर उद्घाटन किया । नेक्सा के मैनेजर अजय सोनी ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त यह गाड़ियां संपूर्ण सुविधाओं सहित तमाम सेफ्टी फीचर के साथ ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही हैं ।
मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने इस अवसर पर नेक्सा कंपनी और संचालकों को बधाई व शुभकामनाएं दी । उद्घाटन समारोह में एसबीआई बैंक के एजीएम बनवारी लाल मीणा , कैप्टन सीताराम धींवा , सूबेदार रामनिवास डूडी , सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह , कैप्टन रामावतार सिहाग , कैप्टन उम्मेद मुंड , मनोहर खाजपुरिया , सूबेदार देवकरण भैड़ा , नरेंद्र शेखावत, राजवीर भाम्बू एवं मूलचंद झाझड़िया सहित बड़ी संख्या में नेक्सा कंपनी के कर्मचारी एवं झुंझुनू के लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply