राजस्थान युवा महोत्सव का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पिलानी में आयोजित होगा

कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिलानी

पिलानी ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 27 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे एम के साबू महाविद्यालय पिलानी में किया जाएगा। कार्यक्रम के सदस्य सचिव एवम् मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पिलानी ब्लॉक का राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन एम के साबू महाविद्यालय में किया जाएगा जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं द्वारा लोक नृत्य, लोक गायन, शास्त्रीय संगीत, एकल गायन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र, योगा, आशु भाषण, कविता लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम विजेताओं को जिला स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा एवं युवाओं को महोत्सव के माध्यम से अपनी कला को जिला,राज्य स्तर पर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा ।कार्यक्रम के सहायक प्रभारी अधिकारी एवम् अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनीष चाहर ने बताया कि युवा महोत्सव में पिलानी ब्लॉक के युवाओं द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रातः 7:00 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी एवं 9:00 से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। पिलानी के विधायक श्री जे.पी. चंदेलिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। ब्लॉक के आर पी सुदर्शन शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं ,स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्र छात्राएं,नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं का संगम होगा और ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,पिलानी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*