
कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू
अपनी प्रतिभा को निखारें युवा- डॉ. खुशाल
झुंझुनू, 02 अगस्त, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 47 की अनुपालना में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवम् जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
आयोजन समिति के सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताएं मार्शल आर्ट , खड़ताल ,मोरचंग, हारमोनियम ,तबला, गिटार, सितार, मार्शल आर्ट, योगा,ग्रुप डिस्कशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें झुंझुनू जिले के 11 ब्लॉकों से 155 युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने युवाओं से आग्रह किया कि आप अपनी प्रतिभा को निखार कर जीवन में आगे बढ़े एवं राज्य स्तर, राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम करें ,कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को मंच प्रदान किया गया है, जिसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं प्रधान नवलगढ़ दिनेश कुमार सुंडा ने कहा कि युवाओं को निरंतर अपनी प्रतिभा में निखार ला कर सतत रूप से आगे बढ़ना चाहिए । सुंडा ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए विभिन्न प्रकार की फ्लैगशिप योजनाएं, महंगाई राहत कैंप, युवाओं, बुजुर्गों, किसानो एवं आमजन को सुविधाएं मिले इस हेतु विभिन्न प्रकार की राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। युवाओं को आगे लाने के लिए ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय , राज्य स्तरीय आयोजन किए जा रहे है, तथा अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उन्हें आगे बढ़ना चाहिए ।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने युवाओं से कहा कि आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान झुंझुनू पुष्पा चाहर ने कहा कि युवा महोत्सव जैसा आयोजन छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करते हैं उन्हें निरंतर प्रयास करते हुए अपने जीवन में निखार लाना चाहिए एवं जहां-जहां सीखने को मिले उन्हें सीखना चाहिए ।
प्रतियोगिता संचालन समिति के प्रभारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़ ने बताया कि 2 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय एकल गायन प्रतियोगिता में मुक्ता शर्मा नवलगढ प्रथम, पुनीत सोनी सूरजगढ़ द्वितीय ,लक्ष्मण सिंह पिलानी तृतीय रहे, आशु भाषण प्रतियोगिता में पूजा शर्मा चिड़ावा ने प्रथम स्थान , अमानत पूनिया ने द्वितीय,रेणुका प्रजापत अलसीसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिलानी ब्लॉक, सूरजगढ़ ब्लॉक द्वितीय , सिंघाना ब्लॉक तृतीय रहे। इस प्रकार ग्रुप डिस्कशन में प्रथम स्थान पर पिलानी कीर्ति जितेंद्र द्वितीय ,फलक कुमारी चिड़ावा तृतीय रही ।
बांसुरी में करण शर्मा मंडावा प्रथम, कृष्ण कुमार सैनी उदयपुरवाटी द्वितीय, गिटार में अजय कुमार अलसीसर प्रथम, बुहाना की वेदिका द्वितीय,तबला वादन में शक्ति सिंह झुंझुनू प्रथम ,सुनील लोहारा पिलानी द्वितीय, भपंग में लक्ष्मण सिंह चिड़ावा प्रथम, हारमोनियम में नवीन सूरजगढ़ प्रथम, कुलदीप बुहाना द्वितीय, लक्ष्मण सिंह पिलानी तृतीय रहे तथा कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रवेश खान झुंझुनू ने प्रथम ,पिलानी के नीरज पुनिया द्वितीय, रविकांत अलसीसर तृतीय स्थान पर रहे ।
इसी प्रकार से योग प्रदर्शन में सुदेश प्रथम सूरजगढ़ ,दिव्यांशी पिलानी द्वितीय ,खुशी वर्मा चिड़ावा तृतीय स्थान पर रही ,मार्शल आर्ट में प्रज्ञा पिलानी प्रथम, रविकांत उदयपुरवाटी द्वितीय,हिमांशी सूरजगढ़ तृतीय स्थान रहे ,रावण हत्था प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमेर उदयपुरवाटी रहे तथा कठपुतली प्रतियोगिता में शंकरलाल मंडावा प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
सभी युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इस दौरान कार्यक्रम में अति.जिला कलेक्टर जे.पी. गौड़ ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, नगर परिषद कमिश्नर दिलीप पूनिया, सूचना जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा, उपनिदेशक विप्लव न्यौला,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष चंद्र ढाका शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका ,एडीपीसी समसा कमला कालेर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़, प्रधानाचार्य डाइट अम्मीलाल मूंड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, रविंद्र कृष्णिया ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पुनिया, मनीष चाहर, शिक्षा अधिकारी खेल रामेश्वरी धायल , सी. ओ. गाइड सुभिता महला,एपीसी कमलेश तेतरवाल, सुरेंद्र डूडी , मनीराम मांडीवाल ,प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ.नवीन कुमार ढाका ,मनोज कुमार मूंड,सुनीता कृष्णिया ,संगीत भूषण डॉ राजबाला ढाका, मनोज कुल्हार, शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह , स्काउट सचिव रामचंद्र मीणा, धर्मपाल सिंह, महेंद्र सिंह , शिव प्रसाद वर्मा,बंसीलाल, नरेश कुमार, उपनिदेशक महिला बाल विकास विजेंद्र राठौड़, जिला युवा समन्वयक मधु यादव ,सीमा सूरा, मोना वर्मा, सरिता, विकास गुर्जर, विकाश कुमार, स्काउट गाइड प्रदेश उपाध्यक्ष आत्माराम टीबड़ेवाल, विजय गर्वा, राजेश कुमार, उपप्राचार्य डाइट सुशीला महिला , प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ,जसवंत सिंह, लेखा अधिकारी संदीप शर्मा ,संदीप कुमार, पीडी सिंह मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कलाकार एवं गणमान्य नागरिक, स्काउट्स गाइड्स,रोवर रेंजर, नेहरु युवा केंद्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकर्ता सहित सैकड़ो छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार शर्मा , सी. ओ. स्काउट महेश कलावत ने किया। प्रतियोगिताओं का संचालन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ ने किया एवं राष्ट्रगान के साथ प्रथम दिवस कार्यक्रम का समाप्त किया गया।
3 अगस्त को होंगी विभिन्न प्रतियोगिता
युवा मचाएंगे धूम
आयोजन समिति के प्रभारी प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ नवीन ढाका ने बताया कि 3 अगस्त को सामूहिक लोकगायन, सामूहिक लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला तथा फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। युवाओं द्वारा धूम मचाई जाएगी एवं प्रात 9:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा तथा दोपहर 3:00 बजे समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवम् कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
अनुसुइया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं
Leave a Reply