
105 फल एवं छायादार वृक्ष लगाए
महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं द्वारा पर्यावरण बचाओ हरित क्रांति अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र डाइट परिसर में 105 वृक्ष फल एवं छायादार लगाए एवं वृक्षों के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी संस्था प्रधान जी ने ली और भव्य परिसर में वृक्षों की आवश्यकता को देखते हुए और भी वृक्ष वहां लगाने का आग्रह किया, परिसर मै आवश्यक जगह को देखते हुए शीघ्र और भी पेड़ लगाए जाएंगे,
उपरोक्त कार्यक्रम में डाइट प्रधानाचार्य अमीलाल जी मुंड, वाइस प्रिंसिपल सुशीला महला, संस्था अध्यक्षा वीरा आरती मुंड, सचिव वीरा सुधा पूनिया,वीरा सरला दुगड़,वीरा सुनिता, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान,रीजन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मूंड, जोन चैयरमैन वीर नागरमल जांगिड़, वरिष्ठ व्याख्याता दीपेंद्र बुडानिया, महेश कुमार, प्रमेंद्र कुल्हार, अजय प्रेमी, शशि कुमार, नितेश कुमार, शिल्पा, सुमन आबूसरिया, अंजू सैनी, पुष्करानंद शर्मा, सुनीता झाझरिया, विक्रम शेखावत, नीलम, सरोज, विक्रम खटकड़, बागवान नंदलाल जांगिड़, सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे,
सचिव
वीरा सुधा पूनिया
Leave a Reply