
PM KISAN YOJANA Update: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों की अब बल्ले-बल्ले होकर लाटरी निकलने जा रही है। पीएम मोदी सरकार जल्द ही इस योजना की अगली यानि 14वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर करने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। किस्त आने से करीब 12 करोड़ किसानों को खुशखबरी मिलेगी, क्योंकि ये काफी दिनों से इस बात का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
PM KISAN YOJANA Update
सरकार ने अभी तक इस योजना से जुड़े किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी हैं। अब सरकार जल्द ही लोगो के खाते में 14वी किस्त का पैसे ट्रांसफर करने जा रही है जिसका हर कोई इंतजार कर रहा हे अगर आप भी जानना चाहते हे की पीएम किसान योजना लेटेस्ट अपडेट क्या है तो आप सभी को बता दू की अभी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसान की 14वी किस्त की राशि 30 जून तक नहीं बल्कि जुलाई के पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में आ सकती है. आपको बता दें, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा 30 जून तक दे देगी.
अगली किस्त का लाभ लेने को आपको कुछ जरूरी काम कराना होगा, जिसके बिना पैसा अटक जाएगा।
जल्द कराएं यह काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानि 14वीं किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जल्द ही ई-केवाईसी का काम कराना होगा। इसके लिए आपको जन सेवा केंद्र जाना होगा, जहां आप ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी करा सकते हैं, जो मौका गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा।
किन लोगों के अकाउंट में नही आएंगे पैसे
कई लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त नहीं मिलेगी. दरअसल, ये वो लोग हैं जिनकी अभी तक 13वीं किस्त भी नहीं आई है या फिर जिन लोगों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है. अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो भी आपकी 14वीं किस्त रुक सकती है. वहीं अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो उसे करा लें. इसके साथ ही आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो उसमें तुरंत सुधार करा लें. जबकि, कई किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक अकाउंट में कुछ गड़बड़ी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे समय पर नहीं आ रहे हैं, ऐसे लोगों को भी अपने बैंक अकाउंट की टेक्निकल गलतियों को जल्द से जल्द ठीक करा लेनी चाहिए
क्या पति पत्नी दोनों के खाते में पैसे आएंगे?
कई लोगों का सवाल ये रहता है कि अगर पति पत्नी दोनों खेती करते हैं तो क्या दोनों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त आएगी. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो रुक जाइए. क्योंकि इस योजना का लाभ एक परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को ही मिलता है. वहीं अगर आपने किसी धोखे से किसान सम्मान निधि के पैसे खाने की गलती की तो आप पर पुलिस केस भी हो सकता है.
कब आई थी 13वीं किस्त
आपको बता दें इससे पहले देश के करोड़ों किसानों के खाते में 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को आई थी. इस किस्त को जारी करने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थित सहायता देती है. ये पैसा मोदी सरकार 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जारी करती है. हालांकि, 14वीं किस्त को लेकर किसान अब परेशान हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ में छोटे और सीमान्त किसानों को ही जिनके पास पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो पात्र माना गया था परंतु बाद में इसे विस्तार देते हुए सभी कृषकों के लिए लागू कर दिया गया।
इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है। 1 दिसम्बर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है।अर्थात प्रत्येक 4 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।
योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी। उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था, जबकि योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था। लेकिन देश में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एवं इस योजना में किसानो की दिलचस्पी होने के कारण सालाना खर्च में बढ़ोतरी हुई है।
छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है। बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस नगदी से बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है।
इन छोटे किसानों में ज्यादातर सीमान्त हैं, जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है। लेकिन इस योजना के आने के बाद किसान इसका लाभ ले कर काफी खुश हैं। साल 2022 तक पीएम किसान समान निधि की 12 किस्तें किसानों को मिल चुकी है। 11वीं किस्त 10 करोड़ किसानों को मिली थी जबकि 12वीं किस्त 8 करोड़ किसानों को ही मिल पाई। क्योंकि कई किसान अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे थे जिनका नाम सरकार ने इस योजना से हटा दिया है।
अभी किसानो को 13 वी क़िस्त को भी 27 फ़रवरी 2023 को जारी किया गया तथा इसमें 8 करोड़ किसानो को लाभ प्रदान किया गया।
इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है।
Leave a Reply