
राजस्थान की बेटी प्रिया पूनिया का टीम इंडिया में चयन (Priya Punia’s selection in Team India)
भारतीय महिला एक दिवसीय क्रिकेट टीम में सलेक्शन, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी प्रिया
चूरू न्यूज: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला एक दिवसीय सीरिज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस प्रतियोगिता के लिए बीकानेर संभाग की बेटी प्रिया पूनिया का चयन हुआ है। गौरतलब है कि भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा। इसमें 9, 11 और 13 जुलाई को शुरुआती तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। वहीं 16, 19 और 22 जुलाई को वनडे मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया के सभी मैच मीरपुर में ही आयोजित होंगे।
प्रिया का जन्म 6 अगस्त 1996 में राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव जणाऊ खारी में हुआ। वहीं प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया भारतीय सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत है। दूसरी ओर प्रिया का सलेक्शन होने पर गांव में खुशी व जश्न का माहौल बना हुआ है।
Leave a Reply