
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू अनुशासन की पाठशाला स्काउटिंग – अनुसुइया
झुंझुनू, 01 अगस्त,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 01 अगस्त से 05 अगस्त तक स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया जा रहा है ।
शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त श्रीमती अनुसूया ने ध्वजारोहण के साथ किया तथा कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन की पाठशाला है, यहां पर छात्र-छात्राओं का चारित्रिक, नैतिक, आध्यात्मिक ,सामाजिक एवं मानसिक विकास किया जाता है।
कालावत ने बताया कि शिविर में स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना , ध्वज शिष्टाचार,चिन्ह, सैल्यूट, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, दिशा ज्ञान सहित विभिन्न दक्षता बैजो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद तीन दिवसीय जांच शिविर के उपरांत इन स्काउट्स को राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार अवार्ड से माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा नवाजा जाएगा।
इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ.नवीन ढाका,रामदेव सिंह गढ़वाल, विकास गुर्जर,मनोज शर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, चरण सिंह मूंड, मुरारी लाल माली,हेमराज, गणेश,महेंद्र कुमार, विजय गर्वा,दिनेश कुमार, नाहर सिंह गिल, चिरंजी लाल शर्मा, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार,कुलदीप सिंह, राजेश कुमार,सहित 200 से अधिक स्काउट्स गाइड्स उपस्थित रहे ।
Leave a Reply