राजस्थान युवा महोत्सव में योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया जिला स्तर पर रही प्रथम

राजस्थान युवा महोत्सव में योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया जिला स्तर पर रही प्रथम

झुन्झुनूं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 47 की अनुपालन में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय झुन्झुनूं में जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल सिंह के सानिध्य में आयोजित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आयोजन समिति की सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया के अनुसार जिले के 11 ब्लॉकों से 155 युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में नगर परिषद् सभापति नगमा बानो, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा व अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। राजस्थान युवा महोत्सव में बीएसएफ के जवान शेर सिंह बेरला की बेटी योगा खिलाड़ी सुदेश खड़िया ने ब्लॉक स्तर के बाद जिला स्तर पर भी योगा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुदेश खरड़िया ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का रास्ता क्लियर कर लिया है। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई ने बताया कि 21 अगस्त को सुदेश खरड़िया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जयपुर जायेगी। इसके बाद सितंबर माह में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड जायेगी। नेशनल स्तर पर सुदेश खरड़िया ने कई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। आकाश योग केंद्र बलौदा की छात्रा खुशी वर्मा ने भी योगा में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया की शानदार उपलब्धि पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी और वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया ने बधाई प्रेषित की है। पतंजलि योग समिति के द्वारा 4 अगस्त को चिड़ावा में सुदेश खरड़िया को सम्मानित किया जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*