
मुकुंदगढ़ कस्बे के श्रीमती रमा देवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधे वितरण एवम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ऑक्सीजन जन आंदोलन, “एक व्यक्ति एक पेड़” अभियान के तहत संयोजक वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ निवासी सांखू (सीकर), व श्री लूणकरण सैनी द्वारा विद्यालय में सी बी ई ओ ( नवलगढ़) श्री अशोक कुमार शर्मा वह प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी तंवर के नेतृत्व में 261 पौधे वितरित किए गए। सीबीईओ सर व प्रधानाचार्य द्वारा वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जी को साफा पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण के प्रति सजग करना है।
Leave a Reply