
Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 राजस्थान में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक चलेगा, यहां देखें संपूर्ण जानकारी: राजस्थान में कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंप का आयोजन करने जा रही है। राजस्थान महंगाई राहत कैंप की शुरुआत 24 अप्रैल 2023 से हो रही है।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप 30 जून 2023 तक चलेगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 अभ्यर्थी राजस्थान की मुख्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 में अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं।
Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के तहत राजस्थान की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 में अभ्यर्थी अपनी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ ले सकते हैं।
झुंझुनूं जिले में बुधवार से इन स्थानों पर लगेंगे महंगाई राहत शिविर
झुंझुनूं न्यूज : आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बुधवार से विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि 14 एवं 15 जून को खेतड़ी ब्लॉक के गोठड़ा एवं तातीजा, मंडावा के टाई में, पिलानी के बदनगढ़ में, झुंझुनू के अजाड़ीकलां में, चिड़ावा के भुकाना में, सूरजगढ़ के कुलोठ खुर्द में, सिंघाना के थली, अलसीसर के लाूदसर में, नवलगढ़ के ढिगाल में प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार नगर पालिका पिलानी के वार्ड 23 का शिविर बी.ई.टी. प्ले स्क्ूल पिलानी में, बिसाउ नगर पालिका के वार्ड 22 का खटिकान धर्मशाला में, मडावा के वार्ड 22 का शिविर युवक सभा बाल मंदिर विद्यालय में, उदयपुरवाटी के वार्ड 23 का शिविर नगर पालिका कार्यालय में, खेतड़ी के वार्ड 23 का शिविर राज. काली माई मंदिर खेतड़ी में, नगर पालिका सूरजगढ़ के वार्ड 23 का शिविर शेखावाटी रिसोर्ट में, विद्या विहार पिलानी के वार्ड 23 का शिविर नगर पालिका कार्यालय में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड 23 का शिविर ठड्डे वाला बालाजी के सामने मुरारका बगीची में तथा गुढ़ागौड़जी के वार्ड 16 का शिविर पुरानी गल्र्स स्कूल पंचपीरों का मौहल्ला में आयोजित किये जायेगे।
15 एवं 16 को यहां लगेंगे शिविर ः
15 एवं 16 जून को उदयपुरवाटी के ढाणियां भोड़की में शिविर आयोजित होगा। वहीं नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड 23 का शिविर टैगोर स्मृति भवन में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड 45 का शिविर कर्बला चेजारान में तथा वार्ड 46 का शिविर जैन दादाबाड़ी में, चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड 29 एवं 30 का शिविर पटवार घर के पीछे बालाजी मंदिर में आयोजित होगा।
सीकर जिले में 14 व 15 जून को यहां आयोजित होंगे अस्थाई महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान
सीकर न्यूज : मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत मंशा के अनुरूप महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए आमजन को लाभांवित करने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठा रहा है तथा इसके लिए इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग इन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
सीकर जिले में कुल 80 स्थाई महंगाई राहत कैंपों का आयोजन हो रहा जो लगातार 30 जून तक संचालित होंगे तथा साथ दो दिवसीय अस्थाई महंगाई राहत कैंपों को आयोजन हो रहा है।
बुधवार व गुरूवार को यहां आयोजित होंगे कैंप-
सीकर जिले में 14 व 15 जून को यहां आयोजित होंगे अस्थाई महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान – फतेहपुर की ग्राम पंचायत दाडून्दा, लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत बठोट, नेछवा की ग्राम पंचायत नेछवा,पिपराली की ग्राम पंचायत चैनपुरा, धोद की ग्राम पंचायत नागवा, पैवा, पलसाना की ग्राम पंचायत सुजावास, बधाला की ढाणी, खंडेला की ग्राम पंचायत मालाकाली, जैतूसर, अजीतगढ़ की ग्राम पंचायत हरदास का बास, श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत रामपुरा थोई में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित होंगे।
इसी प्रकार रामगढ़ शेखावाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 30 तथा फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड नंबर 42,43 में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित होंगे।
महंगाई राहत कैंप ः चूरू जिले में अब तक 2054634 गारंटी कार्ड इश्यू
मंगलवार को आयोजित विभिन्न कैंपों में 7450 को जारी हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, अब तक 443087 परिवार लाभान्वित
चूरू, राज्य सरकार की विशेष पहल पर हो रहे महंगाई राहत कैंपों का भरपूर लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। चूरू जिले में अब तक 20 लाख 54 हजार 634 गारंटी कार्ड विभिन्न योजनाओं में जारी हो चुके हैं, जिनमें कुल 443087 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कैंपों में 7450 पंजीयन हुए, जिस पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। मंगलवार को 2116 परिवार इन कैंपों में लाभान्वित हुए।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मंगलवार को इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में 465, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री योजना(घरेलू) में 937, किसानों को प्रतिमाह दो हजार यूनिट बिजली फ्री योजना में 71, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 903, महात्मा गांधी नरेगा में 768, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 22, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 492, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1350, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1221 तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1221 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।
इसी कड़ी में 13 व 14 जून को राजगढ़ के पुराना वाटर वक्र्स में वार्ड नंबर 27 व 28, छापर के जाट भवन में वार्ड नंबर 1 व 2 तथा 13 से 15 जून तक रतननगर के एच पी.बुद्धिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 15, सरदारशहर के बहादुरसिंह कॉलोनी के सामुदायिक भवन में वार्ड नंबर 11 व 15 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार 14 व 15 जून को सुजानगढ़ के दुलियाबास अम्बेडकर भवन में वार्ड नंबर 43, 44 व 53, तारानगर के मॉडर्न छात्रावास में वार्ड नंबर 26, राजलदेसर के अम्बेडकर भवन में वार्ड नंबर 26 व 27, के अलावा 14 से 16 जून तक चूरू के चांदनी चौक स्थि्त मोहनी देवी गौरीदत सिंधी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में वार्ड नंबर 44, 45 व 48 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी क्रम में 15 व 16 जून को राजगढ़ के पुराना वाटर वक्र्स में वार्ड नंबर 29 व 31, बीदासर के पुलिस थाने के पास रेन बसेरा में वार्ड नंबर 29 व 30 तथा 16 से 17 जून तक सरदारशहर के बाल मंदिर में वार्ड नंबर 12 व 13 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Leave a Reply