राजस्थान में 14 और नए जिले बनाने की तैयारी, कौनसे नए जिले बन सकते हैं……

Rajasthan New District Demand : राजस्थान में एक बार फिर नए जिले बनाने की कवायद तेज हो गई है. जिसके बाद अब राजस्थान में 50 नहीं बल्कि 64 जिले होंगे. वहीं 10 संभागों की जगह 13 संभाग हो सकते हैं. इसे लेकर गठित राम लुभाया कमेटी ने एक्सरसाइज तेज हो गई है.

दरअसल राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से नए जिलों के लिए गठित राम लुभाया कमेटी को 14 और नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसके बाद इन नए जिलों के प्रस्ताव पर एक्सरसाइज शुरू कर दिया गया है. सिफारिश में कहा गया है कि आखिर इन 14 में से कितने जिले बनने के लिए फिट है और कितने अनफिट. गहलोत सरकार ने जिन 14 जिलों का प्रस्ताव राम लुभाया कमेटी को भेजा है. अगर इन जिलों के नामों पर मुहर लगती है, तो आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसकी घोषणा कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सलूम्बर नया जिला घोषित

सुजानगढ़- नया जिला बनाने की मांग

भिवाड़ी-नया जिला बनाने की मांग

सूरतगढ़-नया जिला बनाने की मांग

मालपुरा-नया जिला बनाने की मांग

फुलेरा-सांभर-नया जिला बनाने की मांग

भीनमाल-नया जिला बनाने की मांग

निंबाहेड़ा-नया जिला बनाने की मांग

लाडनूं-नया जिला बनाने की मांग

देवली-नया जिला बनाने की मांग

जैतारण-सोजत-नया जिला बनाने की मांग

15 नवगठित जिलों में प्रशासनिक कार्य हुआ शुरू
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत की ओर से बजट सत्र में 19 जिलों की घोषणा के बाद वर्तमान में 15 नवगठित जिलों में प्रशासनिक कार्य शुरू हो चुके हैं। कुछ क्षेत्रों में नए जिले बनाने की मांग को लेकर गत दिनों काफी धरना प्रदर्शन हुए। उसके बाद राज्य सरकार ने कमेटी को कुछ नए शहरों व कस्बों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जिन पर राम लुभाया कमेटी विचार और परीक्षण कर रही है। इसके बाद कमेटी रिपोर्ट में सिफारिश कर सरकार को भेजेगी। इसके बाद सरकार उचित होने पर नए जिले घोषित

राज्य में नए बने 19 जिलों में से 15 का सीमांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन जिलों से सीमांकन रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। राजस्व विभाग की 30 जून तक अधिसूचना जारी करने की तैयारी है।

राज्य सरकार को मिले विभिन्न प्रतिवेदनों व मांग पत्रों के साथ आए राजनीतिक दबाव को देखते हुए सीएम गहलोत ने कमेटी को कुछ नए संभागों का परीक्षण करने को भी कहा है। इनमें अलवर पहले नंबर पर है। करीब डेढ़ महीने पहले स्वयं मुख्यमंत्री गहलोत ने ये कहा था कि राजस्थान में अब जब कभी भी कोई नया संभाग बनेगा तो उस में पहला नंबर अलवर का ही होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे भंवर जितेन्द्र सिंह ने भी सीएम गहलोत से यह मांग पहले से कर रखी है।

वर्तमान में प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग हैं। तीन नए संभागों के रूप में सीकर, बांसवाड़ा और पाली को बनाने की घोषणा की जा चुकी है। इनके अलावा अलवर सहित छह और जिला मुख्यालयों को संभाग बनाने का प्रस्ताव कमेटी के पास भेजा गया है। उनमें से किन्हीं तीन या चार को संभाग मुख्यालय बनाए जाने की संभावना है।

👉जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
जिला कलक्टर ने की प्रगति की समीक्षा
मिशन इंद्रधनुष के तहत 7 से 12 अगस्त तक होगा वंचित बच्चों का टीकाकरण

झुंझुनूं, 26 जून। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार शाम को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मिशन इंद्रधनुष समेत स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओँ और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने मिशन इंद्रधनुष के तहत हो रहे टीकाकरण की आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह से बारीकी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने जिला कलक्टर को जिले में स्वास्थ्य विभाग की प्रगति से अवगत करवाया। गौरतलब है कि मिशन इंद्रधनुष के तहत पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के अब तक टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को टीके लगाये जायेंगे और इनका डाटा डिजिटल होगा। बैठक में कम एएनसी रजिस्ट्रेशन वाले शहरी क्षेत्रों एवं ब्लॉक को रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं सभी संसाधनों के बावजूद संस्थागत प्रसव कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए बढ़ाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें उपचार दिलवाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह सहित चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*