Rajasthan Palanhar Yojana : CM गहलोत ने पालनहार योजना के लाभार्थियों से किया संवाद, 88 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की

Palanhar Status | Palanhar Payment Status | Palanhar Yojana | Palanhar Yojana Status Check | पालनहार स्टेटस | पालनहार योजना | राजस्थान पालनहार योजना 2023 | Palanhar Portal | Palanhar Yojana Status | Rajasthan Palanhar Yojana Status Check | Palanhar Yojana Payment status check online

राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुख्यमंत्री ने 5.91 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 87.36 करोड़ रूपए हस्तांतरण किए

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत 5 लाख 91 हजार 730 लाभार्थियों के बैंक खातों में 87 करोड़ 36 लाख 56 हजार 750 रूपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित किए

मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 12 बजे आयोजित किए गए कार्यक्रम में श्री गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी किया। प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए । सभी जिले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम से जुड़ें।

प्रदेश में अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं की परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए पालनहार योजना संचालित है। योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने-पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि 500 रूपये से बढ़ाकर 750 रूपये प्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय राशि एक हजार रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। वर्तमान राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में योजना पर 2516 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं।

इन जिलों में इतने लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण

लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर जिले के 29,377, अलवर के 33,649, बांसवाड़ा के 16,034, बारां के 9,037, बाड़मेर के 21,035, भरतपुर के 27,599, भीलवाड़ा के 22,021, बीकानेर के 14,159, बूंदी के 11,807, चित्तौड़गढ़ के 13,446, चूरू के 12,923, दौसा के 29,004, धौलपुर के 17,207, डूंगरपुर के 13,294, हनुमानगढ़ के 11,629, जयपुर के 36,892, जैसलमेर के 4,651, जालोर के 17,048 तथा झालावाड़ के 13,750 लाभार्थियों के खातों में लाभ हस्तांतरित किए गए ।

इसी प्रकार झुन्झुनूं के 13,458, जोधपुर के 33,406, करौली के 17,323, कोटा के 11,329, नागौर के 30,284, पाली के 18,744, प्रतापगढ़ के 8,214, राजसमंद के 13,728, सवाई माधोपुर के 10,018, सीकर के 15,503, सिरोही के 13,581, श्रीगंगानगर के 14,146, टोंक के 14,831 और उदयपुर के 22,963 लाभार्थियों को लाभ का प्रत्यक्ष हस्तांतरण किए गए ।

पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां

अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड, आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही विधवा माता के बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे, एच.आई.वी.एड्स से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, नाता जाने वाली माता के बच्चे, विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता महिला के बच्चे, सिलिकोसिस पीड़ित माता-पिता के बच्चे पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां हैं।

अनुदान राशि का यह है प्रावधान

अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रूपये प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 500 रूपये के स्थान पर 750 रूपये प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1000 रूपये के स्थान पर 1500 रूपये प्रतिमाह बढ़ी हुई सहायता राशि मिलेगी। यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 से लागू होगी। साथ ही कपड़े, स्वेटर, जूते आदि के लिए हर वर्ष 2000 रूपये अतिरिक्त मिलेंगे (विधवा और नाता श्रेणी को छोड़कर)। इस योजना की सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चों का आंगनबाड़ी या विद्यालय जाना अनिवार्य है।

आप Palanhar Yojana Payment Status दो तरीके से देख सकते हैं।

1. Jan Suchna Portal के माध्यम से
2. Social Justice and Empowerment Department (सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग) के माध्यम से

आइए हम आपको दोनों माध्यमों को विस्तार से समझाते हैं।

Jan Suchna Portal के माध्यम से
Palanhar Yojana Ka Payment Kaise Check Kare

पालनहार योजना पेमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम janaadhaar.rajasthan.gov.in को ओपन करेंगे जन सूचना पोर्टल में पालनहार Scheme का बटन देखा होगा उस पर क्लिक करेंगे तथा उस पर क्लिक करने के बाद Search ऑप्शन बना होगा उस में Palanhar Yojana search करेंगे जिसमे Palanhar Yojana and Beneficiaries Information का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करने है नया पेज खुलेगा फिर जन आधार नंबर डालेंगे इस तरह से हम अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं

Palanhar status sjmsnew.rajasthan.gov.in
सर्वप्रथम आपको सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

🔹आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्क्रॉल कर के नीचे जाना है।
🔹यहां आपको Palanhar Yojana Payment Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
🔹अब यहां आपको अपना वर्ष का चयन करके janaadhar Number नंबर अथवा Registration Number दर्ज करना है।
🔹इसके बाद आपको Captcha दर्ज करके Get Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
🔹Rajasthan Palanhar Yojana Status CheckGet Status के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Palanhar Yojana Payment Status आ जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*