
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 सरकार दे रही है महिलाओं को 55000 रुपए की राशि, ऐसे करे योजना में आवेदन
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 सरकार दे रही है महिलाओं को 55000 रुपए की राशि, ऐसे करे योजना में आवेदन: राजस्थान में शुभ शक्ति योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2016 से हुई है. राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 का उद्देश्य वयस्क एवं अविवाहित पुत्रियों अथवा अविवाहिता महिला को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सहायता उपलब्ध कराना है. राजस्थान शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत राजस्थान के श्रमिक परिवारों को ही शामिल किया गया है। राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थी महिला को 55000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
इस योजना के लिए लाभार्थी महिला न्यूनतम आठवीं पास होनी चाहिए। राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 के तहत अविवाहित महिलाओं को 55000 रुपए की सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ श्रमिक की अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला एवं उसकी एक पुत्री को दिया जाता है। इस योजना की राशि सीधे पुत्री के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 का लाभ लेने के लिए लड़की के माता-पिता दोनों या उनमें से कोई एक भी 1 वर्ष से मंडल में पंजीकृत श्रमिक होना चाहिए।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 Eligibility
🔹इस योजना के लिए निर्माण श्रमिक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
🔹लड़की के पिता या माता अथवा दोनों, कम से कम 1 वर्ष से मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिक होने चाहिए।
🔹श्रमिक की अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
🔹लाभार्थी महिला अविवाहित होनी चाहिए और उसकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
🔹लाभार्थी महिला की शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए।
🔹लाभार्थी महिला के नाम से बैंक खाता होना चाहिए।
🔹हिताधिकारी का स्वयं का आवास होने की स्थिति में, आवास में शौचालय होना चाहिए।
🔹आवेदन की स्थिति से पूर्व 1 वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत होना चाहिए।
🔹हिताधिकारी के पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए दस्तावेज
🔹आवेदिका का आधार कार्ड
🔹निवास प्रमाण पत्र
🔹आवेदिका का बैंक अकाउंट पासबुक
🔹बालिका का आयु प्रमाण पत्र
🔹8 वी पास का रिजल्ट
🔹हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की प्रतिलिपि।
🔹 जन आधार कार्ड या जन आधार नामांकन का फोटोकापी।
🔹जाति प्रमाण पत्र
🔹आय प्रमाण पत्र
🔹मोबाइल नंबर
🔹पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें
इस योजना के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी ई मित्र केंद्र से आवेदन कर सकता है।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। इसके साथ अपनी सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगानी है। इसके पश्चात अपने नजदीकी श्रम विभाग अधिकारी को जमा करवा देना है। इसके अलावा श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को योजना के अंतर्गत आवेदन करना आवश्यक है, केवल तभी वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी। इसके लिए राज्य की आवेदक महिलाएँ एवं बालिकाएँ योजना की पात्रता अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक अब घर बैठे ही लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकती हैं। राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023 में आवेदन इस प्रकार से करें।
शुभ शक्ति योजना के तहत श्रमिकों की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा, व्यवसाय एवं विवाह के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें बेटी की आयु 18 वर्ष होने के बाद 55 हजार रुपए की राशि दी जाती है। यह सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह योजना राशि राजस्थान में निवास कर रही अविवाहित लड़कियों और महिलाओं को दी जाती है
Leave a Reply