Rajasthan Sikar Mega Job Fair 2023 | सीकर मेगा जॉब फेयर में हजारों युवाओं को मिला रोजगार

Rajasthan Mega Job Fair 2023 राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के तहत 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: राजस्थान मेगा जॉब फेयर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन सीकर में 21 जुलाई 2023 को हुआ। इसमें 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। यह कंपनियां महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान की।

राजस्थान सीकर मेगा जॉब फेयर 2023 क्या है
सीकर मेगा जॉब फेयर राजस्थान 2023 में बेरोजगार युवाओं का इंटरव्यू लेकर उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अलग अलग क्षेत्रों की बड़ी-बड़ी कम्पनियों में बिना परीक्षा के नौकरी दी गई। राजस्थान सीकर मेगा जॉब फेयर 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसकी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में उपलब्ध करायी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Sikar Mega Job Fair 2023 Education Qualification
राजस्थान सीकर मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान या शिक्षा बोर्ड से 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही ITI Diploma, Graduation Degree, Enrollment Degree, Work Experience Certificate यदि आपके पास है और यदि आपने पहले कोई काम किया है तो। यदि आपके पास कोई कार्य अनुभव सर्टिफिकेट नहीं है और आप फ्रेशर उम्मीदवार हैं तो आपको किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।

🔹8th & 10th & 12th Mark Sheet
🔹ITI Diploma
🔹Graduate Degree/Diploma
🔹Post Graduate Degree/Diploma Work Experience Certificate if you have, otherwise no need.

सीकर मेगा जाॅब फेयर

4 हजार के लगभग को मिला नौकरी का ऑफर

आलोक को 4 लाख 81 हजार व प्रशांत को 4 लाख 21 हजार रुपए के सालाना वार्षिक पैकेज पर किया गया चयन

कौशल, उद्यमिता एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने नौकरी के लिए चयनित युवक-युवतियों को सौंपे ऑफर लेटर

निजी क्षेत्र की 42 नामी कंपनियों ने लिया हिस्सा

सीकर, 21 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शुक्रवार को सीकर स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया। किसी को सेल्स एंड मार्केटिंग मेनेजर, रिलेशनशीप ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, केश ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर अच्छी सैलेरी के साथ चयन हुआ।
जॉब फेयर में कुल लगभग 4 हजार अभ्यर्थियों को 42 कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई।

इस दौरान कौशल, उद्यमिता एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन, जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के महाप्रबंधक खेमा राम यादव, डॉ. सतीश महला, रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीना ने आशार्थिओं को ऑफर लेटर प्रदान किए। उन्होंने प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जॉब फेयर में कुल 3867 अभ्यर्थियों को 42 कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई।

इस अवसर पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि यह एक दिवसीय जाॅब फेयर प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की 11 सेक्टर की 42 नामी कंपनियों ने भाग लिया। जॉब फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट किया गया। इस दौरान युवाओं को केरियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि युवाओं को राज्य में ही जाॅब मिले तथा स्थानीय कम्पनियों द्वारा भी सीकर में जाॅब उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाते हुए प्रदेश में एक सौ जॉब फेयर लगाने की घोषणा की थी,जिसकी अनुपालना में प्रदेश में अब तक 14 जाॅब फेयर आयोजित किए जा चुके हैं। इस जॉब फेयर से पहले विभिन्न स्थानों पर 13 जॉब फेयर लगाकर 40 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।

प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम
शिविर को लेकर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रात: से ही यहाँ अभ्यर्थियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रत्येक कंपनी की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई और अपनी बारी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के भोजन के भी पुख्ता इंतजाम रहे। इस बीच कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी फेयर का निरंतर अवलोकन करते रहे एवं व्यवस्थाओं को देखते रहे। यहां आने वाले अभ्यर्थियों ने भी छाया, बैठक, पार्किंग, भोजन, इंटरव्यू, यातायात सहित अन्य प्रकार की समस्त व्यवस्थाओं को सराहा एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

आलोक, प्रशांत, ध्रुव, निखिल, कमलेश, वीरेंद्र, रुकसार, रामावतार
सहित कई युवाओं को मिली नौकरी

सीकर के आलोक पारीक को एल एंड टी कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर 4 लाख 81 हजार रुपए के सालाना वार्षिक पेकेज पर चयन किया गया। झुंझुनूं जिले के प्रशांत शर्मा का जॉब फेयर में आना सार्थक हो गया। उनका केरवेल होम वेल्थ सॉल्यूशन कंपनी में 4 लाख 21 हजार रुपए के सालाना वार्षिक पेकेज पर चयन किया गया। सीकर के ध्रुव शर्मा को जेबीएम ऑटो लिमिटेड ने जीईटी के पद के लिए 2 लाख 40 हजार रुपए सालाना पैकेज की नौकरी ऑफर की। वहीं निखिल भार्गव को क्वेस कॉर्प लिमिटेड कंपनी ने 2 लाख 35 हजार रुपए सालाना पैकेज की नौकरी ऑफर की। कमलेश को सीड्स फिनकैप कंपनी ने 2 लाख 13 हजार रुपए सालाना पैकेज की नौकरी ऑफर की। वीरेंद्र सिंह को एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस ने 2 लाख 10 हजार रुपए सालाना पैकेज की नौकरी ऑफर की। रुकसार बानो को पुखराज हेल्थ केयर कंपनी ने 2 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी ऑफर की। ऐसे ही यहाँ आए अनेक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। जॉब फेयर में पहुंचे युवाओं ने कहा कि मेगा जॉब फेयर के लिए बहुत ही अच्छे इंतजाम किए गए जिसके लिए वे राज्य सरकार के आभारी हैं।

इस अवसर पर जिला बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरण मल, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के जनसंपर्क अधिकारी सोहनलाल, कनिष्ठ जिला रोजगार अधिकारी रोहित पारीक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

मेगा जाॅब फेयर के दौरान युवा शक्ति ने लिया मतदान में भागीदारी का संकल्प :—
सीकर में आयोजित मेगा जाॅब फेयर के दौरान मतदाताओं की सुव्यवस्थित शिक्षा एवं मतदान भागीदारी के लिए मेले में आए हुये युवाओं को प्रमुख शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता विभाग पी.सी किशन द्वारा मतदान भागीदारी की शपथ दिलवाई गई । इस दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने की प्रकिया के बारे में विस्तार से बताया गया तथा एलईडी के माध्यम से अनेक मतदाता जागरूकता गतिविधियां विड़ियों के माध्यम से दिखाई गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*