
Rajasthan 2nd Vande Bharat Train : अब जोधपुर-साबरमती के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
राजस्थान के लोगों का लंबे समय का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है. जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल बुधवार को शुरू किया जाएगा. 7 जुलाई को पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार से ट्रायल शुरू होगा. इसके बाद 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से जोधपुर सहित तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अजमेर-दिल्ली के बाद यह देश की दूसरी हाई राइजिंग ट्रेन होगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन होगा कार्यक्रम : उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन सोमवार को चेन्नई कोच फैक्ट्री से रवाना होकर, मंगलवार को जोधपुर पहुंचेगी. बुधवार से ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा. इसके बाद 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जयपुर. राजस्थान के वाशिंदों के लिए फिर से एक बड़ी खुशखबरी आई है. राजस्थान को चार दिन बाद 7 जुलाई को दूसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मिलने जा रही है. दूसरी वंदे भारत जोधपुर से साबरमती (Jodhpur to Sabarmati) के बीच चलेगी. ये वंदे भारत भी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत की तरह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन होगी. फिलहाल ये ट्रेन चेन्नई से जोधपुर के लिए रवाना हो चुकी है. यह 4 जुलाई को तड़के तक जोधपुर पहुंच जाएगी. जोधपुर मंडल ने ट्रेन के संचालन की पूरी तैयारियां कर ली है.
राजस्थान की नई वंदे भारत ट्रेन चेन्नई से जोधपुर के लिए निकल चुकी है. ये ट्रेन लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से जोधपुर की ओर दौड़ रही है. यह चार जुलाई को तड़के तक जोधपुर पहुंच जाएगी. उसके बाद 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी के गोरखपुर से इस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. नई वंदे भारत राजस्थान के जोधपुर से गुजरात के साबरमती के बीच चलेगी.
जोधपुर से सुबह 6 बजे साबरमती रवाना होगी ट्रेन
शुरुआती जानकारी के मुताबिक वंदे भारत जोधपुर से सुबह 6 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी. यह वाया पाली, फालना और आबूरोड में स्टॉपेज लेते हुए दोपहर 12 बजे साबरमती पहुंचेगी. वापसी में शाम को 5 बजे साबरमती से रवाना होगी और रात 11 बजे के करीब जोधपुर पहुंच जाएगी. ट्रेन के जोधपुर पहुंचने के बाद 7 जुलाई से पहले इसके रैक को पूरी तरह असेंबल किया जाएगा.
कुल 7 स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन
शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन भगत की कोठी, पाली, फालना, सिरोही के आबूरोड, गुजरात के पालनपुर, मेहसाणा स्टेशन पर स्टॉपेज लेते हुए साबरमती के अंतिम स्टेशन पर जाकर रुकेगी। लौटते वक्त ट्रेन साबरमती से शाम 16:45 बजे रवाना होगी और रात में 22:45 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर आएगी।
950 से 1650 तक हो सकता है यात्री किराया
जोधपुर-साबरमती ट्रेन का किराया अभी फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत से ज्यादा दूरी तय होने के कारण इसका किराया 950 से 1650 रुपए के बीच हो सकता है। चेयर कार का किराया कम रहेगा और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ज्यादा रहेगा। इनमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी टैक्स और कैटरिंग के चार्ज शामिल रहेंगे।
12 अप्रैल से शुरू हुई थी पहली अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन
इससे पहले 12 अप्रैल को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी। जिससे अजमेर से दिल्ली तक का सफर आसान हुआ है। अब तीन महीने बाद ही प्रदेश को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन का जोधपुर से साबरमती के बीच में कुल 5 स्टेशनों पर स्टॉपेज (ठहराव) रहेगा। ट्रेन के सफल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-जोधपुर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। अजमेर-दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग के कारण अन्य एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों का शेड्यूल ओवरलैप हो रहा था, जिस कारण वंदे भारत ट्रेन के यात्री भार का इसका काफी असर देखा गया। जिससे सबक लेकर रेलवे ने जोधपुर से गुजरात आने-जाने वाली इस वंदे भारत सेमी हाईस्पीड ट्रेन की शेड्यूलिंग करने से पहले कुछ अन्य ट्रेनों के टाइम टेबल में जरूरी बदलाव किया है। वंदे भारत जोधपुर-साबरमती ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक चलेगी। रविवार के दिन इसका मेंटीनेस होने के कारण यह रद्द रहेगी।
Leave a Reply