
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अगले 48 घंटे तेज आंधी-मेघ गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज बारिश के आसार हैं. प्रदेश के अन्य हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक का दौर देखने को मिल सकता है.
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस तंत्र (विक्षोभ) का असर आगामी 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश के रूप में देखने को मिलेगा। मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भाग एवं पूर्वी राजस्थान के उत्तरी भाग विशेष रूप से जयपुर, भरतपुर के आसपास के इलाकों में आंधी, मेघ गर्जन और तेज हवाओं चलेगी।
24 मई से 26 मई बदलेगा मौसम
उन्होंने बताया कि इस तंत्र का असर 24 मई से 26 मई के बीच में सर्वाधिक रहने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि 48 घंटों के बाद इस तंत्र के और तीव्र होने के साथ आंधी, बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों के बाद राज्य में आंधी, तेज हवाएं और बारिश का प्रभाव रहेगा और इसकी वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।
Leave a Reply