
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई। ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं।
जयपुर समेत 9 जिलों में आज बारिश
राजधानी जयपुर समेत शुक्रवार को कुल 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ था। इनमें अजमेर, दौसा, टोंक, अलवर, कोटा, बूंदी, बांरा और भीलवाड़ा शामिल हैं। यहां मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना बताई गई है।
राजस्थान में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई। ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। तापमान ज्यादा नहीं होने के बावजूद गर्मी का अहसास रहा।
राजस्थान में मानसून की एंट्री 22 जून के बाद होगी। मौसम विभाग ने 30 मई तक मानसून को केरल तक तह पहुंचने की भविष्यवाणी की थी। इसी प्रकार यदि मानसून आगे बढ़ता रहा तो जून के तीसरे सप्ताह तक ये राजस्थान में प्रवेश कर जायेगा। गत वर्ष राजस्थान में मोंसों 24 जून को आया था और इस वर्ष 25-30 जून तक राजस्थान में मानसून दस्तक दे देगा।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर कई जिलों को तर-बतर करेगी और गर्मी का जोर कम होगा। मौसम विभाग की माने तो 25 व 26 जून को प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
यहां शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर…
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में 23 जून से ही मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान के दर्जनभर जिलों में 23 व 24 जून को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। उसके बाद प्री मानसून की बारिश शुरू होगी। 25 व 26 जून को 28 जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा।_
25 व 26 को यहां बारिश…👇🏻
मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। साथ ही तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू होगा।
बिपरजॉय तूफान के बाद से मौसम में बदलाव
राजस्थान में गुजरात के रास्ते पहुंचे चक्रवाती तूफान रिजॉय के बाद से मौसम में भारी उलटफेर हुआ है। भीषण गर्मी के बीच अचानक बारिश और तेज हवाओं से तापमान में भारी गिरावट हुई है। जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर में तूफानी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए। वहीं अधिकांश इलाकों में बारिश के बाद अब भी बादलों की आवाजाही जारी है।
स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए तम्बाकू छोडे़
जिला कलेक्टर सीकर डॉ अमित यादव ने तम्बाकू मुक्त यूथ कैम्पेन के तहत आमजन से की अपील
सीकर, 23 जून। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने आमजन से तम्बाकू व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील की है। उन्होंने राज्य सरकार की निरोगी राजस्थान परिकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं से पूरी उर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे 60 दिवसीय तम्बाकू मुक्त युथ कैम्पेन के तहत युवाओं से कहा कि स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करें और यदि कोई व्यक्ति इनका सेवन करता है तो उसे इनका सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। अब सीकर शहर में तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले वेण्डर्स को लाइसेंस लेना होगा और वे रजिस्टर्ड होंगे। उन्हांेने कहा कि सीकर जिले की पहचान शिक्षा नगरी के रूप में उभर रही है। इसलिए सभी लोगों को आगे आकर इस कैम्पेन में भाग लेना चाहिए।
Leave a Reply