
Rajasthan News: राजस्थान में आने वाली 23 जून से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ होगा. खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज से ही सामूहिक तथा व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण कराया जा सकेगा.
130 करोड़ किया बजट
खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि पिछले वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 40 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था, जबकि इस वर्ष शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 130 करोड़ का बजट रखा गया है. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (23 जून) से खेलों का शुभारम्भ होगा जबकि अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) को इन खेलों का समापन होगा.
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ग्रामीण खेल
( Rajiv Gandhi Gramin and Urban Olympic Khel Registration 2023 ) में 15 तक होंगे रजिस्ट्रेशन
सीकर : जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस साल होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के रजिस्ट्रेशन को 15 जून तक बढ़ाया गया है । शनिवार को प्रमुख सचिव द्वारा सभी जिला कलेक्टर व जिला खेल अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंस के जरिए बैठक ली गई जिसमें खेलों के आयोजन के लिए खेल मैदान तैयार करने टीम बनाते हुए खेल अभ्यास करने के निर्देश दिए गए है । जिले में अभी तक ग्रामीण खेल में कुल 76000 वही शहरी खेल में 48313 पंजीयन हो चुके है ।
इस बार ग्रामीण खेल में कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, खो–खो, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, वालीबॉल, रस्साकसी वही शहरी खेल में कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, खो–खो, वालीबॉल, एथलेटिक्स (100,200,400 मी.), फुटबॉल और बास्केटबॉल को शामिल किया गया है। इस बार ग्रामीण व शहरी खेल 23 जून को एक साथ होने है ।
🎀राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई, ग्रामीण व शहर के किसी भी आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, ओलंपिक में वो ही खिलाड़ी भाग ले सकेगा, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया है
रजिस्ट्रेशन लिंक-👉
https://rajolympic.rajasthan.gov.in/
👉अबकी बार एक साथ टीम का चयन करके सामूहिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है,व्यक्तिगत भी अलग से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! ओलंपिक खेल 23 जून से ग्राम पँचायत/नगरपालिका स्तर पर शुरू होगा !
👉ग्रामीण व शहरी ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ड्रेस किट मिलेगी ! सरकार द्वारा ओलंपिक में विजेता के लिए संविदा कोटे में अर्जित अंक का प्रावधान भी प्रक्रियाधीन हैं , ज्यादा से रजिस्ट्रेशन करके ओलंपिक खेलों का लाभ उठायें !
Leave a Reply