Rajiv Gandhi Urban Olympic Games राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल Shekhawati News

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल (Rajiv Gandhi Urban Olympic Games),शहर सीकर

जिन खिलाडियों ने किसी भी खेल में टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाया है, वो उसी टीम से खेलेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर : जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन खिलाडियों ने किसी भी खेल में टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाया है, वो उसी टीम से खेलेंगे, लेकिन जिन खिलाडियों ने किसी भी खेल में व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन करवाया है, वो अपने वार्ड के अन्य रजिस्टर्ड खिलाडियों के साथ अपनी इच्छानुसार टीम गठित कर प्रभारी अधिकारियों को 3 जुलाई को गठित टीम हस्ताक्षर सूची सहित प्रस्तुत करे, अन्यथा संख्या अनुसार अपने आप टीम गठित हो जाएगी और उसी अनुसार गठित टीम में ही खिलाडियों को खेलना होगा। अपने वार्ड के वार्ड ,कलस्टर प्रभारी अधिकारी से कार्यालय समय में 3 जुलाई को सम्पर्क कर सकते है।
वार्ड संख्या, नाम प्रभारी अधिकारी ः-

उत्तरी जोन
कार्यालय मारू स्कूल वार्ड नम्बर 1 से 6 तक दिनेश कुमार पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल मोबाईल नम्बर 9414332415, वार्ड नम्बर 7 से 12तक संगीता फगेडिया प्रधानाचार्य महात्मा गांधी स्कूल मोबाईल नम्बर 7340314682, वार्ड नम्बर 61से 65 तक भवानी शंकर व्याख्याता मारू स्कूल मोबाईल नम्बर 9413412500 है।

पश्चिमी जोन
कार्यालय बजाज बालिका स्कूल के वार्ड 13 से 18 तक मीरा सैनी प्रधानाचार्य बजाज बालिका मोबाईल नम्बर 9460557879, वार्ड 19 से 24 तक सुरुचि बारेठ प्रधानाचार्य बाण्डियाबास मोबाईल नम्बर 9166158146, वार्ड 25 से 30 रोहित चौधरी व्याख्याता बजाज बालिका मोबाईल नम्बर 9785154647 है।

दक्षिणी जोन
कार्यालय हरदयाल स्कूल वार्ड 31से 35 तक सुनीता व्याख्याता चितलांगिया स्कूल 8209486301, वार्ड 36 से 40 तक जितेन्द्र खीचड़ प्रधानाचार्य हरदयाल 9414774321, वार्ड 41से 45 तक किरण सैनी प्रधानाचार्य 9982072835 है।

पूर्वी जोन कार्यालय एस. के. स्कूल वार्ड 46 से 50तक विनोद कुमारी प्रधानाचार्य, राधाकिशनपुरा 9461183564, वार्ड 51से 55 पवन कुमार शर्मा प्रधानाचार्य एस. के. स्कूल 9460238634, वार्ड 56 से 60 तक राजवीर सिंह व्याख्याता एस के स्कूल 9828852432 है।

खेल संबंधी किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम, नगर परिषद सीकर में निम्नांकित नंबर 9636129408, 9414403548 पर सम्पर्क कर सकते है

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल की तैयारीयों को लेकर 28 जून को बैठक आयोजित

शहर के बारह क्लस्टर बनाकर प्रभारी अधिकारियों को किया नियुक्त

सीकर : 10 जुलाई से आयोजित होने वाली राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता ब्लॉक सीकर की पूर्व तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक की अध्यक्षता में बैठक श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मारू हॉल में आयोजित की गई।

एसीबीईओ बलदेव सिंह ने बताया कि बैठक में उपखंड अधिकारी ने नगर परिषद सीकर के 65 वार्डो को 12 कलस्टरो में विभाजित कर क्लस्टर प्रभारी व जॉन प्रभारी की नियुक्त कर आई डी मैपिंग करने, वार्ड वाइज टीम गठन करने और खेल अभ्यास के लिए निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली सुमन चौधरी, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश कुमार योगी, एसीबीईओ बलदेव सिंह, यूसीईईओ पवन कुमार शर्मा, दिनेश कुमार पुरोहित व मीरा सैनी, नवीन कुमार, निसार अहमद ने खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए रूपरेखा बनाई गई।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली सुमन चौधरी ने आदेश जारी कर उत्तरी जोन के क्लस्टर संख्या 1 ( वार्ड 1 से 6) का प्रभारी दिनेश कुमार पुरोहित प्रधानाचार्य, कलस्टर संख्या 2 (वार्ड 7 से 12) का संगीता फागेडिया प्रधानाचार्या, कलस्टर संख्या 12 ( वार्ड 61 से 65) का भवानी शंकर व्याख्याता, पश्चिमी जोन के कलस्टर संख्या 3 (वार्ड 13 से 18) का मीरा सैनी प्रधानाचार्या, कलस्टर संख्या 4 (वार्ड 19 से 24) का सुरुचि बारेठ, कलस्टर संख्या 5 ( वार्ड 25 से 30) का रोहित चौधरी व्याख्याता, दक्षिणी जोन के कलस्टर संख्या 6 (वार्ड संख्या 31 से 35) का सरोज कुमारी व्याख्याता, कलस्टर संख्या 7 ( वार्ड संख्या 36 से 40) का जितेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य, कलस्टर संख्या 8 (वार्ड 41 से 45) का किरण सैनी प्रधानाचार्या, पूर्वी जोन के कलस्टर संख्या 9 (वार्ड 46 से 50) का विनोद कुमारी प्रधानाचार्या, क्लस्टर संख्या 10 ( वार्ड संख्या 51 से 55 ) का पवन कुमार प्रधानाचार्य, कलस्टर संख्या 11 (वार्ड 56 से 60 तक) का राजवीर सिंह व्याख्याता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग के लिए नगर परिषद कंट्रोल रूम में हरिसिंह शेषमा, निसार अहमद, रामकरण सिंह, दिनेश कुमार माथुर को नियुक्त किया।
सीकर शहर, ब्लॉक प्रतियोगिता के लिए सीकर शहर के रजिस्टर्ड 9161 पुरुष और 4693 महिला कुल 13854 खिलाड़ियों का खेल आयोजन जोन वाइज चिन्हित विभिन्न खेल मैदानों पर किया जाएगा, जिसमें से प्रत्येक खेल में कलस्टर विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

1 Trackback / Pingback

  1. Shekhawati University Result 2023 | बीए, बीएससी, बीकॉम रिजल्ट @https://shekhauniexam.in/ - Rajasthan Help

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*