RPS KRISHNA RAJ प्रशिक्षु आरपीएस कृष्ण राज जांगिड़ पहुंचे अचानक बाजार में | Shekhawati News

प्रशिक्षु आरपीएस कृष्ण राज जांगिड़ पहुंचे बाजार में

प्रशिक्षु डीएसपी जांगिड़ आज अचानक झुंझुनू शहर के नेहरू मार्केट,सब्जी मंडी, कपड़ा बाजार सहित मुख्य बाजारों में पहुंचे और व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अतिक्रमण नहीं हटाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा

डीएसपी जांगिड़ ने दुकानदारों से दुकानों के आगे सामान नहीं रखने को कहा। डीएसपी जांगिड़ ने कहा कि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सामान रख देते है। जिससे रास्ता संकरा हो जाता है और लोगों को आने जाने में परेशानी है। दुकानदारों को समझाइश की गई ।

स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर मनाया गया योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह

झुंझुनूं न्यूज : 9वां अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां सैंकड़ों लोगों ने जिला कलक्टर डॉ. खुशाल के नेतृत्व में योग किया। डॉ खुशाल ने इस मौके पर योग का महत्व बताते हुए योग को नियमित अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस दौरान लोगों को योग करने की शपथ दिलवाई गई। वहीं स्वीप के तहत निष्पक्ष मतदान की भी शपथ दिलवाई गई। इस दौरान दादूद्वारा बगड़ के महाराज अर्जुनदास, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, एसीईओ रामनिवास चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनियां, जिला युवा अधिकारी मधु यादव आदि ने भी योग कर लोगों को प्रेरित किया। योग प्रशिक्षक पवन सैनी ने लोगों को योग करवाया। संचालन आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने किया।

👉170 खाद्य लाइसेंस जारी किए

खाद्य वस्तुओं के पांच सैम्पल लिए और तंबाकू उत्पाद बेचने पर पांच व्यापारियों के काटे चालान

सीकर। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को नीमकाथाना में व्यापार मंडल के सहयोग से खाद्य लाइसेंस व रजिस्टेशन शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि शिविर में 170 आवेदन प्राप्त हुए और आवेदनकर्ताओं को सभी को मौके पर ही लाइसेंस जारी किए गए। शिविर में एसफएसओ महमूद ली, मदनलाल बाजिया, नंदराम मीणा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष चंद्रमोहन अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, सतीश गर्ग आदि व्यापारी मौजूद थे।

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर पांच सैम्पल लिए। सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया है। साथ ही कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वालो पांच व्यापारियों के चालान काटे गए। विभाग की ओर से 23 जून को दांतारामगढ बीसीएमओ कार्यालय में खाद्य लाइसेंस व रजिस्टेशन शिविर लगाया जाएगा।

👉उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आज से

झुंझुनूं : शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 22 जून से 30 जून तक जिलें में उपखंड स्तरीय गांधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाया जा रहा है। गांधी शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर मण्डावा उपखण्ड की मण्डावा कालेज में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 8.30 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पर नेताजी की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ गांधी दर्शन यात्रा की शुरुआत की जायेगी, जो 9.30 बजे मण्डावा कॉलेज पहुंचेगी। गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही आमजन भी भाग लेंगे। वहीं बुधवार को कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जिलामुख्यालय पर शांति एवं अहिंसा विभाग के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया,,जिसमें ब्लॉक के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला संहसंयोजक आशीष डूडी, झुंझुनूं ब्लॉक संयोजक रामगोपाल महमिया, गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविरों के प्रशिक्षक उम्मेद सिंह महला, मण्डावा ब्लांक संयोजक हरीराम नायक, उदयपुरवाटी ब्लॉक संयोजक श्यामलाल सैनी, नवलगढ़ ब्लॉक संयोजक डा. विनोद सैनी, चिड़ावा ब्लॉक संयोजक मेहर कटारिया, सचिन सैनी डूंडलोद आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*