Shekhawati News ऑयल फैक्ट्री में तोड़फोड़ : 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी

बायोफ्यूल फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर बदमाशों ने 1.50 लाख लूटे, 20 लाख रु. रंगदारी भी मांगी

हरियाणा बॉर्डर से सटे बुहाना कस्बे व भिरं गांव में आए बदमाशों ने गुरुवार रात एक बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज में मुनीम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रुपए नहीं देने पर मारपीट व तोड़फोड़ कर डेढ़ लाख रुपए लूट ले गए बदमाशों ने जाते समय बुहाना में भी एक मिष्ठान भंडार संचालक से रुपए मांगे नहीं देने पर लाठी डंडों से मारपीट कर तोड़फोड़ की ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बदमाश वारदात कर हरियाणा भाग गए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कैंपर गाड़ी को हरियाणा के गोद बलाहा से जब्त किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है।

पुलिस के मुताबिक वारदात भिरं गांव स्थित मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज पर हुई। हमले में घायल खामपुर नारनौल निवासी रमेश कुमार पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि पिछले पांच-छह माह से भिरं गांव में मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज में मुनीम का काम करता है। 15 जून की रात करीब दस बजे वह ऑफिस में बैठा हुआ था। उसके साथ ऑफिस में मुनीम रोहिताश, वसंत व रसोई में काम करने वाला राजेश भी बैठा हुआ था। अचानक एक कैंपर गाड़ी आई, जिसमें 5-6 युवक सवार थे जिन्होंने आते ही लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

मारपीट में घायल प्रेमकुमार का सिंघाना के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस संबंध में बुहाना सीआई महेंद्र सिंह नेबताया कि तेल फैक्ट्री व मिष्ठान भंडार की दुकान पर कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़, मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

बदमाशों द्वारा काम में ली गई कैंपर गाड़ी को बुहाना पुलिस ने हरियाणा के गोद बलाहा से आगे पेट्रोल पंप के नजदीक जब्त कर लिया

मिष्ठान भंडार पर की पैसों की मांग

फैक्ट्री में तोड़फोड़ के बाद बदमाश बुहाना में पचेरीकलां मोड़ पर संचालित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर पहुंचे और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। बदमाशों ने प्रतिष्ठान मालिक प्रेम सिंह राजपुरोहित के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर हाथ-पांव तोड़ दिए। यहां भी प्रतिष्ठान मालिक से पैसों की मांग की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि मारपीट एवं लूट करने वालों में जयसिंहपुरा, पुहानिया एवं हरियाणा के युवक भी शामिल हैं।

ऑयल फैक्ट्री में तोड़फोड़ व मारपीट मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के कस्बा बुहाना व रोही निर्र ग्राम मे बनी फैक्ट्री में तोड़फोड़ व मारपीट की वारदात कर दहशत फैलाने वाले चार मुख्य अभियुक्तों को 24 घण्टों में दस्तयाब कर किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गठीत टीम द्वारा घटना के संबंध में मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना स्थल के आस पड़ोसियान से पुछताछ तथा सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के आधार पर वारदात में शामिल आरोपियान 1 निकाश उर्फ लांडा पुत्र श्री सत्यवीर अहिर निवासी जयसिंहपुरा, 2. अंकुश यादव निवासी पुहानियां, 3. प्रदीप उर्फ गोरी उर्फ घोघड़ यादव निवासी जयसिंहपुरा, 4. सतीश निवासी यूपी हाल जयसिंहपुरा, 5. सोनू यादव निवासी जयसिंहपुरा व 6 अमन शर्मा निवासी बुहाना को नामजद किया गया है

🔴पद्म पुरस्कार 2024 के लिए सरकार ने मांगे आवेदन
झुंझुनूं न्यूज: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले पदम पुरस्कारों के लिए नाम भेजने के लिए पात्र नागरिकों से 15 सितंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं । अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशें 15 सितंबर 2023 तक भेजी जानी है। उन्होंने बताया कि पद्म पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन नामांकन एवं अभिशंषा के आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर किये जा सकते है । नामांकन एवं अभिशंषा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग जैसे विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों के लिए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*