
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू
पीले चावलों से दिया वोट देने का संदेश
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) स्काउट्स गाइड्स ने घर-घर किए पीले चावल वितरित किए
स्काउट गाइड्स ने चलाया अभियान
झुंझुनू ,20 नवंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में सतरंगी सप्ताह के पांचवें दिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनुसूईया के नेतृत्व में स्काउट गाइड कार्यालय में पीले चावल तैयार कर घर-घर पीले चावल बांटकर आमजन को 25 नवंबर के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि झुंझुनू जिले में पीले चावल के माध्यम से आम जन को न्यौता देकर पूरे जिले में स्काउट गाइड के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा।


इस अभियान की शुरुआत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड श्रीमती अनुसूईया के नेतृत्व में सी. ओ. स्काउट महेश कालावत एवं सी. ओ. गाइड सुभिता महला द्वारा की गई।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति शिविर के शिविरार्थियों द्वारा झुंझुनू शहर के विभिन्न गली, मोहल्लों में जाकर घर-घर लोगों को पीले चावल देकर प्रेरित किया गया कि वह निष्पक्ष निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। दुपहिया वाहन चालकों, बड़ी गाड़ी के वाहन चालकों, मजदूरों, आमजन, व्यापारियों, गृहणी आदि को भी पीले चावल वितरित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनुसूईया ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यह अभियान पूरे जिले में आयोजित किया जाएगा। स्काउट गाइड देश समाज एवं राष्ट्र हित के प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका का निर्माण करते हैं। श्रीमती अनुसूईया ने बताया कि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिले के प्रत्येक स्कूल की स्काउट गाइड यूनिट द्वारा आमजन को पीले चावल 24 तारीख तक बांटकर मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि आने वाले मतदान दिवस 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान किया जा सके।
इस दौरान सी. ओ. गाइड सुभीता महला ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बताया कि पांच दिवस में कौन-कौन सी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, परसरामपुरा के शिव प्रसाद वर्मा, बुहाना के प्रवीण कुमार ढाका मंडी के नरेश सिंह तंवर, मान नगर के धर्मपाल सिंह , भड़ौदा के रामकिशन सैनी, सूरजगढ़ के महेश कुमार सैनी, चिड़ावा के निरंजन शर्मा, किस्तुरी देवी,दिनेश कुमार एवं अमरचंद मोहम्मद जाबिर, रोहित कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के आशीष स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
Leave a Reply