
Shekhewati News चोरी किये हुये 07 दुपहिया वाहनों को जब्त कर, 05 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने दी मामले की जानकारी
दिनांक 07.06.2023 को न्यु रिको एरिया मुख्य बीकानेर रोड के पास से 5 मोटर साईकिल 2 नम्बरी व 3 बिना नम्बरी हिरो स्पलेंडर हिरो एचएफ डिलक्स, एक स्कुटी बिना नम्बरी एक्टीवा एक मोटरसाईकिल चैचिस फ्रेम लावारिस हालात में जप्त की गई एंव 5 संदिग्ध व्यक्ति 1. सुनिल उर्फ जगदीश पुत्र सोहनलाल जाति नायक उम्र 32 साल नि० गोगामेडी के पास सेरूणा पीएस सेरूणा जिला बीकानेर, 2. अश्वनी कुमार पुत्र श्री महावीर साखला जाति माली उम्र 30 साल नि0 वार्ड न0 35 बीकानेर रानीबाजार, चौपड़ा कटला, वार्ड न0 35 बीकानेर पीएस कोटगेट जिला बीकानेर, 3. कन्हैयालाल उर्फ राहुल पुत्र श्री चिरंजीलाल जाति मोदी उम्र 32 साल नि0 रानीसरबास, एमएस कॉलेज के पिछे, पीएस सदर बीकानेर जिला बीकानेर, 4. कालुसिंह पुत्र श्री कल्याणसिंह जाति राजपुत उम्र 24 साल नि0 गांव टीडीयासर पीएस रतनगढ जिला चूरू हाल भोलुसर पीएस सरदारशहर, 5 औमप्रकाश पुत्र श्री राजुराम जाति नायक उम्र 23 साल नि0 राजासर बीकान पीएस सरदारशहर हाल विश्वकर्मा मोटर पार्टस मोटरसाईकिल का मिस्त्री, सरदारशहर रोड, लुणकरणसर को गिरफ्तार किया गया जिनसे अन्य वारदातो के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
तरीका वारदातः उक्त मे से तीनो सुनिल उर्फ जगदीश, कन्हैयालाल, अश्वनी मुलजिमान भीडभाड वाले ईलाकों, हॉस्पीटल, पब्लिक पार्क मे से मोटरसाईकिले उठाते है एवं चैचिस नम्बर व ईंजन नम्बरी पर गराईंडर कर मिटा देते है व नम्बर प्लेट हटा कर दुसरे कस्बो में ले जाकर कम दामो मे कालुसिंह व ओमप्रकाश वगैरा को बेच देते है।
Leave a Reply