वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023
विशेष रेलगाडी भरतपुर से द्वारका-सोमनाथ वाया जयपुर जंक्शन ट्रेन 31 अगस्त को रवाना होगी

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023
विशेष रेलगाडी भरतपुर से द्वारका-सोमनाथ वाया जयपुर जंक्शन ट्रेन 31 अगस्त को रवाना होगी

सीकर न्यूज: प्रज्ञा केवलरमानी आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर ने बताया कि राज्य सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत विशेष रेलगाडी भरतपुर से द्वारका—सोमनाथ वाया जयपुर जंक्शन ट्रेन 31 अगस्त 2023 को प्रात:11 बजे भरतपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाडी में इस स्टेशन से भरतपुर संभाग के 300 यात्री यात्रा में सवार होंगे। साथ ही रेलगाडी में जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जयपुर संभाग के 480 यात्री सवार होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस तरह कुल 780 यात्रियों को इन दोनों रेलवे स्टशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा हैं ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके। भरतपुर संभाग के यात्रियों को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर प्रात:7 बजे से एवं जयपुर संभाग के यात्रियों को जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रात:11 बजे से रिपोर्ट करना है। रेलगाडी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिश: दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।

यात्री अपने साथ आॅनलाईन भरे गये आवेदन —पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण—पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटों साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री आवश्यक औषधियां व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी कपडे लाने होंगे।

ट्रेन में 8 दिन तक यात्रियों के आवास भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी तथा यात्रियों के लिए यह यात्रा पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*