
Shekhawati News in hindi | शेखावाटी समाचार | Shekhawati Live News | शेखावाटी न्यूज़ टुडे | fatehpur shekhawati news | shekhawati news today | shekhawati news paper | rajasthan patrika shekhawati news | jhunjhunu shekhawati news | शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, चूरू, झुंझुनू सहित प्रदेश की न्यूज़ देखने के लिए ShekhawatiNewss.com से जुड़े रहे।
Shekhawati News in hindi: शेखावाटी की सभी बड़ी खबर पाये, अपने आस पास की खबर पाने और देने के लिए हमारे व्हटाप्प्स ग्रुप से जुड़े
Jhunjhunu shekhawati news
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बने ताराचंद सैनी
झुंझुनूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी टीम की घोषणा की। जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने झुंझुनूं जिले से ताराचंद सैनी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। सैनी कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष और राजस्थान सरकार के बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के सदस्य हैं। पार्टी के लिए ताराचंद सैनी पिछले 30 साल से समर्पित रूप से काम कर रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में थे। सैनी सेवादल के जिलाध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस के लिए हर गांव को सेवादल से जोड़ा। युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाया। ये नवलगढ़ पंचायत समिति के उप प्रधान भी रहे हैं। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम सलाहकार खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह का आभार जताया।
Sikar Shekhawati News
माहेश्वरी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 176 यूनिट ब्लड एकत्रित।
माहेश्वरी समाज वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी के उपलक्ष्य पर रविवार को फतेहपुरी गेट स्थित श्री माहेश्वरी भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सयोजक महेश काबरा ने बताया कि शिविर में सीकर के सर्व समाज द्वारा रक्तदान देकर 176 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर उत्साहित होकर रक्त दान किया। युवा मंच प्रवक्ता विष्णु काबरा ने बताया कि रक्तदान के लिए मित्तल ब्लड बैंक, एसके हॉस्पिटल ब्लड बैंक, सीकर एवम बंसल ब्लड बैंक, जयपुर टीम की सेवा ली गई। शिविर का उद्धाटन समाज के वरिष्ठ सदस्य पन्नालाल सारडा, समाज प्रन्यास अध्यक्ष दिनेश बियानी, सचिव पंकज बियानी,पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेश मंत्री राजकुमार धूत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम सह सयोजक केशव सारडा, मयंक सोमानी एव शुभम मालपानी ने बताया कि युवा मंच की ओर से कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंच ने अपने स्थापना दिवस से ही मानव सेवा को काफी महत्व दिया गया है।
शिविर में समाज के कई युवाओ, महिलाओं और दंपतियों ने प्रथम बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि पहली बार रक्तदान करने पर काफी अच्छा महसूस हुआ। मानवता की सेवा के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए।युवा मंच अध्यक्ष अभिषेक तापड़िया ने बताया कि शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्सावर्धन किया गया। आगामी दिनों में भी युवा मंच द्वारा इसी प्रकार के सेवा प्रकल्प किये जायेंगे।
मंच सचिव नितेश काबरा ने बताया कि शिविर में बीएल मील एवम आमिर खान किरडोली का समाज के सदस्यों द्वारा माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि बीएल मील द्वारा अबतक 110 बार रक्तदान किया गया। सीकर में रक्तवीरो के लिए प्रेरणास्त्रोत है। शिविर में ब्लड टीम के सदस्यों को युवा मंच द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में रक्तदाताओं का पंजीयन मंच के युवा साथी चिराग काबरा, जयेश मूंदड़ा, निखिल काबरा ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन मणिशंकर काबरा, विनोद सोमानी, श्रीगोपाल सोमानी, डॉ आरपी भाला, रामगोपाल काबरा, रमेश बियानी, गिरीश सोमानी, गीता साबू, रुचि साबू, युवा मंच के सदस्य सहित शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Churu Shekhawati News
चूरू जिले में पहली बार कबीर जयंती का भव्य आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को शहर की डाबला रोड पर स्थित लुगरिया निवास में 4 जून को कबीर जयंती के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संत कबीर शिक्षा समिति छात्रावास के लिए भी चर्चा की। ताकि समाज के बच्चों को एक अच्छा भवन और छात्रावास समर्पित हो सके।
Leave a Reply