संतों के सानिध्य में नवग्रह मंदिर में अखंड धूणा चेतन किया गया

संतों के सानिध्य में नवग्रह मंदिर में अखंड धूणा चेतन किया गया

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)झुंझुनूं के समीपवर्ती गांव नुंआ मे 21 संतों के द्वारा मंदिर में अखंड धूणा चेतन किया गया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर महेश बसावतिया ने बताया कि इस सनातनी परम्परा से ओतप्रोत आयोजन के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 आत्मानंद जी महाराज व अध्यक्षता महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 त्रिवेणी धाम काठियां बाबा ने की ।

इसके अलावा संतो में जागृत नवग्रह धाम नूआ में जिला षड्दर्शन अखाड़ा मंडल समिति अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज , संत श्री योगी चेतन नाथ जी महाराज, संत श्री योगी शांतिनाथ जी महाराज, संत श्री योगी सोमनाथ जी महाराज, धाम, संत किशन दास जी महाराज सांगलिया धूणी परशुरामपुरा, पुजारी भंवरलाल शास्त्री, राजू चंडीगढ़, पंडित पंकज शर्मा, सहित अनेक संतों और 101 जोडा भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व शांति की प्रार्थना की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

संतो के सानिध्य में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम शुरू किया। श्री चमत्कार बालाजी धाम फतेहपुर से आए राकेश भगत ने गुरु वंदना जीण भवानी बालाजी महाराज के भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया
संतों ने कहा अखंड धूना में जो आहुति देगा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी लक्ष्य व अजय वर्मा एवं सैकड़ों भक्त महिलाएं व पुरुष सामिल रहे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*