श्री मारूति अंखड ज्वाला महायज्ञ का पूर्ण आहुति से समापन

झुंझुंनू देवगांव स्थिति सनमुख बालाजी धाम मे भक्त शिरोमणि श्री किशोरी दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय 24 घंटे चले श्री मारूति अंखड ज्वाला महायज्ञ का आज पुर्ण आहुति से महान संतों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्य भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि देवगांव की पावन धरा महान संत मनोहर शरण जी शास्त्री पलसाना, श्री रामरिछपाल देवाचार्य जी खोजी पीठ त्रिवेणी धाम , नागा बाबा हनुमान दास जी के पावन चरणों से पवित्र हो गई । संतों ने अपने श्रीमुख से आस पास से पधारे हजारों भक्तों को अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए यज्ञ की महिमा का वर्णन किया कि यज्ञ हमारे सनातन धर्म की वह परम्परा है जिसमें देवताओं के आह्वान के साथ पर्यावरण व मन भी शुद्ध होता है । उन्होंने कहा कि गौमाता सनातन धर्म की धरोहर ही नहीं बल्कि रीढ है इसकी रक्षा करना हर सनातनी‌ का धर्म है । यह मानव शरीर हमें माता पिता की सेवा करने के साथ ही भगवान का स्मरण करने के लिए मिला है । जो नर माता पिता की सेवा व उसकी आज्ञा का पालन नहीं करता वह पशु के समान है । देवगांव वह पवित्र स्थान है जहां बालाजी अपनी इच्छा से प्रकट हुए और भक्त शिरोमणि श्री किशोरी दास जी ने‌ अपनी भक्ति से जंगल में मंगल करके इस भूमि को पावन बना दिया । बसावतिया ने आगे बताया कि महायज्ञ के मुख्य यजमान हेमंत अग्रवाल, मंयक अग्रवाल व रघुबीर सिंह शेखावत ने पधारे संतो पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया । उन्होंने आगे कहा कि पधारे श्रद्धालुओं ने अध्यात्म के साथ सनातन धर्म की ध्वज पताका फहराने वाले संतो के दर्शन लाभ लेने के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस विशाल आयोजन में रघुवीर सिंह शेखावत ने आपने संपूर्ण समय हवन यज्ञ में ही दिया श्रवण कुमार, अमित चाहर, प्रमोद, रौनक पूनिया, दिनेश कुमावत, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि अपनी सेवाएं रात दिन दे रहे थे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*