
Sikar Mega Job Fair 2023 Online Registration राजस्थान सीकर मेगा जॉब फेयर में आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस मेगा जॉब फेयर में बिना किसी परीक्षा के नोट सेक्टर की 35+ से अधिक कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सीकर में होने वाले मेगा जॉब फेयर के द्वारा 10,000 से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
मेले का एक दिवसीय आयोजन सीकर जिले में 21 जुलाई 2023 को किया जाएगा। सीकर मेगा जॉब फेयर 2023 में बिना किसी परीक्षा के 35+ से अधिक बड़ी कंपनियों में अच्छे वेतन पैकेज के साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। Siker Mega Job Fair 2023 Notification हाल ही में जारी किया गया। Sikar Mega Job Fair 2023 Online Registration करने का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है
Sikar Mega Job Fair 2023 Online Registration करने के बाद राजस्थान के सीकर जिले में होने वाले मेगा जॉब फेयर 2023 का इंटरव्यू टाइम सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक है और सीकर मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन 21 जुलाई 2023 को किया जाएगा ।
21 जुलाई को सीकर में होगा एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर
बेरोजगारों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित क्यूआर कोड के पोस्टर का किया विमोचन
सीकर न्यूज: कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 21 जुलाई 2023 को जिला स्टेडियम, सीकर में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।
जिला रोजगार अधिकारी सीकर राकेश चौधरी ने बताया कि राज्य में अब तक 13 सफल मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा चुका है। जिनमें लगभग 04 लाख बेरोजगार आशार्थियों ने पंजीकरण करवाया तथा इनमें से 38 हजार 810 बेरोजगार आशार्थियों का विभिन्न कम्पनियों में प्लेसमेंट ऑफर दिया जाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये गये।
जिला स्टेडियम, सीकर में 21 जुलाई को आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित जिमेदारियों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में मेगा जॉब फेयर में भाग लेने वाली निजी कंपनियों और बेरोजगार अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित क्यूआर कोड के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि इस एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए कोई भी निजी कंपनी और बेरोजगार अभ्यर्थी इस क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, वरिष्ठ महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विकास चौधरी, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी रोहित पारीक, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ अनिल शर्मा, एपीआरओ राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply