Sikar Mehngai Rahat Camp List 2023 सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट यहाँ देखे

Sikar Mehngai Rahat Camp List 2023, सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट यहाँ देखे, Sikar Mehngai Rahat Camp Rajasthan, सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे, महंगाई राहत कैंप लिस्ट राजस्थान सीकर, सीकर महंगाई राहत कैंप राजस्थान, Sikar Mehngai Rahast Camp 2023 PDF, महंगाई राहत कैंप सीकर, Mehngai Rahat Camp Rajsthan Sikar, सीकर में महंगाई राहत कैंप कब लगेंगे, सीकर महंगाई राहत कैंप जानकारी

Sikar Mehngai Rahat Camp List 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद सीकर जिले में महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है. जिसमे महंगाई राहत कैंप सीकर से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जिससे नागरिक पोर्टल के माध्यम से अपने जिले सीकर में लगाने वाले महंगाई राहत कैंप की जानकारी को प्राप्त करके आवेदन करा सकते है और सीकर में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगे. आपको इस लेख में सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे और महंगाई राहत कैंप राजस्थान 2023 सीकर से जुड़ी जानकारी को दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर जिले में 22 व 23 मई को यहां आयोजित होंगे अस्थाई महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान

सीकर न्यूज : मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत मंशा के अनुरूप महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए आमजन को लाभांवित करने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।

राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठा रहा है तथा इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग इन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
सीकर जिले में कुल 80 स्थाई महंगाई राहत कैंपों का आयोजन हो रहा जो लगातार 30 जून तक संचालित होंगे तथा साथ ही दो दिवसीय अस्थाई महंगाई राहत कैंपों का आयोजन हो रहा है।

यहां आयोजित होंगे कैंप – सीकर जिले में 22 व 23 मई को यहां आयोजित होंगे अस्थाई महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान-धोद की ग्राम पंचायत दुगोली एवं ताजसर खेजडोलियान, खंडेला की ग्राम पंचायत केरपुरा एवं दायरा, नीमकाथाना की ग्राम पंचायत मांवडा कलां, पाटन की ग्राम पंचायत बिहार में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित होंगे।

महंगाई राहत कैम्पों को लेकर आमजन में दिखा उत्साह
जिले में सोमवार तक महंगाई राहत कैम्पों में हुए 487444 परिवार लाभान्वित
सीकर 22 मई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले में सोमवार तक आयोजित महंगाई राहत कैंपों में ग्रामीण व नगरीय कैंपों में 487444 परिवार लाभान्वित हुए है।
उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कुल 2175505 गांरटी कार्ड वितरित किए है।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नर्पूणा फूड पैकेट योजना में 320628, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 389635 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 389635, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 49073, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 367528,इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में 140663,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 264573, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 164664 मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में 80212, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 8840 पंजीकरण करवाए गए।
परिवार का कोई भी सदस्य इन 10 योजनाओं के लिए मंहगाई राहत एवं प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*