
शेखावाटी को सुविधा:दो बड़े धार्मिक स्थलों के लिए अब सीधी ट्रेन हिसार से तिरुपति और बीकानेर से साईंनगर
लंबी दूरी की दो और ट्रेन अब शेखावाटी से होकर गुजरेंगी जो झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिले को देश के दो और बड़े धार्मिक स्थलों से जोड़ेंगी। इनमें से एक ट्रेन हिसार से झुंझुनूं, सीकर, जयपुर होते हुए तिरुपति जाएगी और दूसरी ट्रेन बीकानेर से फतेहपुर, सीकर होते हुए साईंनगर जाएगी।
रेलवे ने ढहर का बालाजी-तिरुपति साप्ताहिक ट्रेन 09715 व 09716 का विस्तार हिसार तक कर दिया है। अभी यह ट्रेन दिनभर जयपुर में खड़ी रहती है। इसके विस्तार से अब झुंझुनूं जिले के लोगों को भाेपाल, नागपुर, विजयवाड़ा, तिरुपति तक सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन 3 जून को हिसार से रवाना होकर झुंझुनूं, सीकर, जयपुर होते हुए तिरुपति जाएगी। अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन शनिवार को 2:10 बजे हिसार से तिरुपति के लिए और वापसी में मंगलवार को 4 बजे तिरुपति से हिसार के लिए चलेगी। इस ट्रेन के विस्तार से अब हरियाणा और शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, झुंझुनूं व चूरू के लोगों काे फायदा हाेगा।
यह रहेगी ट्रेन की हिसार से समय सारिणी
- हिसार से दोपहर 2.10 बजे चलेगी – सादलपुर से चलेगी दोपहर 3.50 बजे
- लोहारू से चलेगी शाम 4.50 बजे
- चिड़ावा से चलेगी शाम 5.19 बजे
- झुंझनू से चलेगी शाम 5.43 बजे
- नवलगढ़ से चलेगी शाम 6.12 बजे – सीकर से चलेगी शाम 6.45 बजे
- रींगस से चलेगी देर शाम 7.35 बजे
- ढेहर का बालाजी से चलेगी रात 9.20 बजे
- जयपुर से चलेगी शनिवार रात 9.40 बजे – तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगी सोमवार सुबह 9 बजे
तिरुपति बालाजी धाम से ट्रेन की समय सारिणी
- तिरुपति बालाजी धाम से चलेगी मंगलवार शाम 4 बजे
- जयपुर से चलेगी शाम 5.55 बजे
- ढेहर का बालाजी से चलेगी शाम 6.05 बजे
- रींगस से चलेगी शाम 6.48 बजे
- सीकर से चलेगी देर शाम 7.55 बजे
- नवलगढ़ से चलेगी रात 8.22 बजे – झुंझनू से चलेगी रात 9.10 बजे
- चिड़ावा से चलेगी रात 9.34 बजे
- लोहारू से चलेगी रात 10.22 बजे
- सादलपुर से चलेगी रात 11.30 बजे
- हिसार पहुंची रविवार दोपहर 1 बजे
इससे सीकर जिले के लोगों को भोपाल, नागपुर, विजयवाड़ा, तिरुपति तक सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। हिसार – तिरूपति ट्रेन 3 जून को हिसार से रवाना होकर झुंझुनूं, सीकर, जयपुर होते हुए तिरुपति जाएगी। इसी तरह बीकानेर-साईनगर शिर्डी ट्रेन 2 जून को बीकानेर से रवाना होकर चूरू, सीकर, जयपुर होते हुए साईं नगर शिर्डी जाएगी। सबसे ज्यादा फायदा सीकर के लोगों को होगा। क्योंकि विस्तार के कारण सीकर को सप्ताह में दो ट्रेन की सौगात मिली है। दरअसल ट्रेन नंबर 09715 व 09716 हिसार-तिरूपति – हिसार चलेगी। 09739 व 09740 बीकानेर-साईनगर शिर्डी- बीकानेर चलेगी।
Leave a Reply